दिल्ली में प्रदूषण के कारण बंद स्कूल ओर कॉलेज सोमवार से खुलेंगे
क्या है खबर?
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कमी आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 29 नवंबर से सभी स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी और इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे।
इसका ऐलान दिल्ली सरकार में प्रर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार दोपहर में किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 16 नवंबर से स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था।
बता दें कि 22 दिनों बाद दिल्ली में कुछ जगहों पर AQI 300 के नीचे पहुंचा है।
घोषणा
दिल्ली के सरकारी दफ्तरों को भी 29 नवंबर से ही खोलने की घोषणा
केजरीवाल सरकार ने इसके साथ ही दिल्ली के सरकारी दफ्तरों को भी 29 नवंबर से ही खोलने की घोषणा कर दी है।
अभी तक सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।
दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को दफ्तर आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है और कहा है कि जिस कॉलोनी से एक साथ ज्यादा कर्मचारी किसी एक दफ्तर तक आते हैं वहां पर स्पेशल बस की सुविधा दी जाएगी।
रोक
27 नवंबर से CNG तथा इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगी रोक हट जाएगी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) तथा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एंट्री पर लगाई रोक को हटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 27 नवंबर से इन गाड़ियों पर लगी रोक हट जाएगी।
हालांकि, 3 दिसंबर तक ट्रकों समेत अन्य सभी वाहनों पर रोक रहेगी।
बता दें कि निर्माण कार्यों पर काम करने की इजाजत दी जा चुकी है, लेकिन सभी जगह नियमों का पालन अनिवार्य है।
स्तर
दिल्ली में अब प्रदूषण का स्तर कम हो रहा- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में अब प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है। हालांकि, जमीनी स्तर पर देखें तो दिल्ली की हवा अभी भी बहुत प्रदूषित है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को सुबह 10 बजे दिल्ली के आनंद विहार में AQI 443, चांदनी चौक में 435 और वजीरपुर में 438 दर्ज किया गया है। इसके अलावा कई जगह ऐसी भी हैं जहां पर AQI का स्तर 400 के करीब ही है।
सलाह
सुप्रीम कोर्ट ने गोवर्धन मॉडल अपनाने की दी सलाह
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रदूषण को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान कहा कि अगर 'गोवर्धन मॉडल' अपनाया जाता है तो यूपी, हरियाणा और पंजाब से पराली को उन राज्यों में भेजा जा सकता है, जहां गाय के चारे की कमी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र को हर साल अलग-अलग मौसमों में औसत वायु प्रदूषण के स्तर को निर्धारित करने के लिए पिछले पांच साल के आंकड़ों के आधार पर एक वैज्ञानिक मॉडल तैयार करना चाहिए।
दलील
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने क्या दलीलें दीं?
प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी और बताया कि दिल्ली सरकार ने हलफनामे में कहा कि 21 नवंबर तक लगाई गई पाबंदियों को 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इसके साथ ही पार्किंग का चार्ज तीन से चार गुना बढ़ाने की सिफारिश लोकल बॉडी अथॉरिटी को भेज दिया गया है।
पैमाना
कब कितनी खराब मानी जाती है हवा?
बता दें कि AQI शून्य से 50 के बीच रहने पर हवा को अच्छा माना जाता है, जबकि 51 और 100 के बीच AQI 'संतोषजनक' श्रेणी में माना जाता है।
वहीं AQI जब 101 और 200 के बीच रहता है प्रदूषण को 'मध्यम', जबकि 201 और 300 के बीच इसे खराब माना जाता है।
301 और 400 के बीच हवा को 'बेहद खराब' माना जाता है, जबकि 401 और 500 के बीच AQI को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।