ए-सर्टिफिकेट के बावजूद भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' में CBFC ने की 12 कट की मांग
क्या है खबर?
मधुर भंडारकर बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक हैं। वह काफी समय से अपनी फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अब जानकारी सामने आ रही है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' में 12 कट लगाने की मांग की है।
बता दें कि CBFC ने इस फिल्म को ए-सर्टिफिकेट दिया है।
भूमिका
यौनकर्मी की भूमिका में दिखेंगी श्वेता बसु प्रसाद
इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, अहाना कुमरा और श्वेता बसु प्रसाद जैसे दिग्गज कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी में हुई है।
फिल्म में श्वेता ने यौनकर्मी की भूमिका निभाई है। CBFC ने श्वेता की इस फिल्म में 12 कट मांगे हैं, जिसमें दो विजुअल और 10 ऑडियो कट शामिल है।
जिन विजुअल्स को हटाने के लिए कहा गया है, उनमे एक ऐसा सीन है जिसमें फोन सेक्स को फिल्माया गया है।
सूचना
फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा बन रही बाधा
ऑडियो कट का संबंध फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा से है। भंडारकर मामले को सुलझाने के लिए संशोधन समिति से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं।
भंडारकर ने कहा, "ये सभी कट उस ट्रैक से हैं जो कमाठीपुरा में एक सेक्स वर्कर के जीवन पर केंद्रित है। मुझे बताया गया कि इसकी भाषा से परेशानी है। कहानी को प्रामाणिक बनाए रखने के लिए वैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है और हम ए-सर्टिफिकेट लेने के लिए तैयार हैं।"
आपत्ति
कट लगाने से प्रमाणिकता पर पड़ेगा असर- भंडारकर
भंडारकर का मानना है कि इतने सारे शब्दों और महत्वपूर्ण दृश्यों को हटाने से कहानी का प्रभाव और सार प्रभावित हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फिल्म में कट लगाने से प्रमाणिकता पर असर पड़ेगा।
फिल्म का दूसरा सीन यौनकर्मी और उनके ग्राहक के बीच के सेक्स सीन पर आधारित है।
श्वेता ने फिल्म में सेक्स वर्कर मेहरुनिसा का किरदार निभाया है। यह फिल्म लॉकडाउन के दौरान यौनकर्मियों की दुर्दशा की पड़ताल करती है।
कलाकार
ये कलाकार भी फिल्म में आएंगे नजर
इस फिल्म का निर्माण भंडारकर एंटरटेनमेंट, प्रणव जैन, धवल जयंतीलाल गड़ा और अक्षय जयंतीलाल गड़ा ने किया है।
भंडारकर ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साल की शुरुआत में जनवरी में जारी किया था। यह फिल्म चार पात्रों की कहानी है, जो 2020 में लॉकडाउन से निपटने की उनकी यात्रा को बताती है।
इस फिल्म में साई तम्हंकर, जरीन शिहाब, आयशा ऐमान, सात्विक भाटिया और सानंद वर्मा जैसे कलाकार भी अभिनय करते दिखेंगे।