कोरोना वायरस: दिल्ली के सात निजी अस्पतालों में केवल आठ ICU बेड खाली
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बोझ बढ़ता जा रहा है।
कुछ दिन पहले मुंबई में अस्पताल बेड की तंगी से जूझ रहे थे। अब ऐसे ही हालात दिल्ली में बनते दिख रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी के सात निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 82 इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेड का इंतजाम है, जिनमें से 74 पर मरीज भर्ती हैं और सिर्फ आठ खाली बचे हैं।
कोरोना वायरस
मंगलवार को दिल्ली में मिले 412 नए मरीज
दिल्ली में मंगलवार को 412 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,465 पहुंच गई है।
इसी बीच कई ऐसी खबरें भी आई हैं कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को निजी अस्पतालों के ICU में भर्ती नहीं किया जा रहा है।
दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में इतनी तंगी नहीं हैं। छह सरकारी अस्पतालों में मौजूद 348 ICU बेड्स में से केवल 111 पर मरीज भर्ती हैं।
इंतजाम
दिल्ली के 13 अस्पतालों में हो रहा कोरोना संक्रमितों का इलाज
राजधानी दिल्ली में 10 प्राइवेट और छह सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की इलाज किया जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अधिकतर निजी अस्पतालों के पूरे ICU बेड मरीजों से भरे हुए हैं।
दिल्ली में मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 117 नर्सिंग होम्स और निजी अस्पतालों को अपने 20 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया था।
कोरोना वायरस
लगभग 2,100 मरीजों का अस्पतालों में चल रहा इलाज
दिल्ली सरकार के मुताबिक, राजधानी में 7,233 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 2,092 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
वहीं बाकी मरीज कोरोना वायरस स्वास्थ्य केंद्र, केयर सेंटर या अपने घर पर आइसोलेट हैं।
13 अस्पतालों में भर्ती लगभग 2,100 मरीजों में से 185 ICU में हैं और 27 को वेंटिलेटर की मदद की जरूरत पड़ रही है।
बता दें दिल्ली में अब तक इस खतरनाक वायरस से 288 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली
सरकारी अस्पतालों के अधिकतर ICU बेड्स खाली
निजी अस्पतालों में जहां अधिकतर ICU बेड्स भरे हुए हैं, वहीं सरकारी अस्पतालों में दूसरी तस्वीर दिखती है।
सरकारी लोक नायक अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए 2,000 साधारण, 64 ICU बेड और 125 वेंटिलेटर का इंतजाम है। मंगलवार तक यहां ICU में केवल 23 पर मरीज भर्ती थे।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए 4,462 बेड हैं। इसके अलावा अस्पतालों में 429 ICU बेड, 343 वेंटिलेटर और 2,632 ऑक्सीजन आपूर्ति बेड का प्रबंध किया गया है।
बयान
क्या कहते हैं AIIMS के चिकित्सा अधिकारी?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके शर्मा ने कहा कि झज्जर और दिल्ली ट्रामा सेंटर में 550 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इनमें से 17 मरीज ICU में भर्ती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।
उन्होंने कहा, "ज्यादातर मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही। मेरे हिसाब से सात-आठ मरीज वेंटिलेटर पर होंगे।"
उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो 60 बेड वाला एक ICU खोला जा सकता है।
जानकारी
सरकार ने दिया 28 वेंटिलेटर का ऑर्डर
वहीं आने वाले दिनों में संभावित जरूरत को देखते हुए सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 30,000 PPE किट, 3.5 लाख N95 मास्क, 28 वेंटिलेटर और 436 ऑक्सीजन देने से जुड़ी मशीनें खरीदने का ऑर्डर दिया है।
कोरोना वायरस
देश में कितने लोग संक्रमित?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,387 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 हो गई है। एक दिन पहले 6,535 नए मामले सामने आए है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 170 मरीजों ने दम तोड़ा, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 4,337 हो गई है।
देश में 64,426 मरीज ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 8,3004 पहुंच गई है।