सोमवार से भारत में शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस को तैयार रहने का आदेश
ट्रेन सेवाएं शुरू करने के बाद अब केंद्र सरकार घरेलू उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रहा है। देश में सोमवार से चरणबद्ध तरीके से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के सभी एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस को सोमवार से सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रालय यात्रियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी करेगा।
मंत्रालय ने कहा था- हम उड़ानें शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार
इससे पहले हरदीप पुरी ने अपने एक बयान में कहा था कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और उसकी व्यवस्था में शामिल सभी संस्थाएं उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार हैं और सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद तीन दिन के अंदर इन्हें शुरू किया जा सकता है। वहीं मंत्रालय ने कहा था कि बिना राज्यों की सलाह के केंद्र अकेले उड़ानें शुरू करने का फैसला नहीं ले सकता। बता दें कि कई राज्य उड़ानें शुरू करने के खिलाफ रहे हैं।
25 मार्च से बंद हैं घरेलू उड़ानें
बता दें कि पूरे देश में 25 मार्च को राष्ट्रीय लॉकडाउन की शुरूआत के बाद से ही घरेलू उड़ानें बंद हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इससे भी पहले से बंद हैं। हालांकि कॉर्गो फ्लाइट्स, मेडिकल इवेक्युएशन फ्लाइट्स और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा मंजूरी की गईं विशेष फ्लाइट्स इस दौरान चलती रहीं। इस महीने की शुरूआत में एयरपोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सभी एयरपोर्ट्स को उड़ानों के लिए तैयार रहने को कहा था।
AAI के संचालन निदेशालय ने जारी की थीं उड़ानों के लिए SOP
इस बीच SOP जारी करते हुए AAI के संचालन निदेशालय ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद एयरपोर्ट्स चरणों में सीमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए 30 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ानें शुरू करने की जाएंगी। इसमें कहा गया था कि शुरूआत में टियर-1 और बड़े टियर-2 शहरों में सेवाएं शुरू की जाएंगी। वहीं केंद्र सरकार विमान यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य करने पर विचार कर रही है।
लॉकडाउन के चौथे चरण में सार्वजनिक परिवहन को लेकर बड़ी रियायतें
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में सार्वजनिक परिवहन को लेकर सरकार ने बड़ी रियायतें दी हैं। मंगलवार को ही भारतीय रेलवे ने एक जून से प्रतिदिन 200 नॉन-एसी यात्री ट्रेनें चलाने का आदेश जारी किया था। रोजाना 15 विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं। इसके अलावा राज्यों को आपसी सहमति से अंतरराज्यीय बसें चलाने की अनुमति भी दी गई है। कई राज्यों ने राज्य के अंदर बस सेवाएं शुरू भी कर दी हैं।
देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
लॉकडाउन में ये बड़ी रियायतें ऐसे समय पर दी जा रही हैं जब देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए और देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,750 पहुंच गई है। इनमें से 3,303 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 42,298 ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 37,136 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,325 मरीजों की मौत हुई है।