
दिल्ली हिंसा: कांग्रेस ने केंद्र और केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार, मांगा अमित शाह का इस्तीफा
क्या है खबर?
कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में हो रही हिंसा के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
साथ ही पार्टी ने दिल्ली में शांति बहाली में 'असफल' रहने के कारण गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है।
बुधवार को कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) की बैठक हुई, जिसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा गया है।
आइये पूरी खबर जानते हैं।
प्रस्ताव
CWC ने पारित किया यह प्रस्ताव
बैठक में पास प्रस्ताव में कहा गया है कि दो सरकारों की सामूहिक असफलता के कारण राजधानी दिल्ली में त्रासदी हुई है और यहां हालात आए दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद कार्यकारिणी ने पाया कि दिल्ली में जो हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और खासकर गृह मंत्री की है। इसलिए गृह मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
बैठक
सोनिया ने की बैठक की अध्यक्षता, अनुपस्थित रहे राहुल
सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद रही है। हालांकि, विदेश में होने के कारण राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए। CWC ने हिंसा के लिए कुछ भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों को भी वजह माना है।
बैठक में पास प्रस्ताव में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग जान गंवा चुके हैं और सैंकड़ों घायल अस्पतालों में भर्ती हैं।
सवाल
CWC ने सरकार से पूछे छह सवाल
इस मौके पर CWC ने सरकार ने छह सवाल भी पूछे। CWC ने सरकार से पूछा कि दिल्ली चुनाव खत्म होने से लेकर अब तक खुफिया एजेंसियों ने क्या रिपोर्ट दी?
क्या यह हिंसा अपने आप भड़क गई, जैसा गृह मंत्रालय दावा कर रहा है या हिंसा को भड़काया गया है, जैसा गृह राज्यमंत्री दावा कर रहे हैं?
तीसरा सवाल है कि रविवार रात को जब हिंसा भड़कने की आशंका थी तब कितना पुलिसबल प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया?
सवाल
अमित शाह और केजरीवाल से भी पूछा गया सवाल
CWC ने सरकार से आगे पूछा कि जब दिल्ली पुलिस से स्थिति नहीं संभल रही थी तब अतिरिक्त सुरक्षाबलों को क्यों नहीं बुलाया गया?
रविवार से गृह मंत्री कहां थे और वो क्या कर रहे थे?
CWC ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी ऐसा ही सवाल पूछा है। समिति ने पूछा कि रविवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहां थे और वो क्या कर रहे थे?
जानकारी
कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों से की यह अपील
कांंग्रेस ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वो नफरत की राजनीति को नकार दें और हिंसा के घावों को भरने के लिए मिलकर काम करें। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिंसाग्रस्ता इलाकों में जाकर पीड़ितों से मिलने को कहा है।
हालात
केजरीवाल ने की सेना की तैनाती की मांग
नागरिकता कानून को लेकर रविवार को शुरू हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 200 लोग घायल हो गए हैं।
जान गंवाने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह तीन बैठक कर चुके हैं।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस हालात को नियंत्रित करने में असफल रही है और यहां पर सेना की तैनाती की जानी चाहिए।