दिल्ली हिंसा: अब तक 20 लोगों की मौत, केजरीवाल ने की सेना बुलाने की मांग
क्या है खबर?
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा को काबू करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना बुलाने की मांग की है।
केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थिति चिंताजनक है और दिल्ली पुलिस तमाम कोशिशों के बावजूद इसे नियंत्रित करने में असफल रही है।
उन्होंने कहा कि वो इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे।
बता दें कि हिंसा में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
ट्वीट
हिंसाग्रस्त इलाकों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाए- केजरीवाल
केजरीवाल ने बुधवार सुबह लगभग 11 बजे ट्विटर पर लिखा, 'मैं पूरी रात से कई लोगों के संपर्क में हूं। स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस पूरी कोशिशों के बावजूद स्थिति पर नियंत्रण पाने और भरोसा कायम करने में असफल रही है। सेना को बुलाया जाना चाहिए और हिंसा प्रभावित इलाकों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए। मैं इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को लिख रहा हूं।'
ट्विटर पोस्ट
सीलमपुर के ताजा हालात
Delhi: Latest visuals from Seelampur area. National Security Advisor (NSA) Ajit Doval had visited the areas affected by violence in North East Delhi last night and had reviewed security arrangements in the area. #DelhiViolence pic.twitter.com/YJCycbBMD3
— ANI (@ANI) February 26, 2020
स्थिति का जायजा
NSA डोवाल ने किया हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा
दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल आज सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री मोदी समेत कैबिनेट को दिल्ली की मौजूदा हालातों की जानकारी देंगे।
डोवाल ने मंगलवार रात को हालातों का जायजा लेने के लिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर समेत हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांदबाग, मौजपुर, भजनपुरा आदि इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
जानकारी
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में भर्ती घायलों में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
बाबरपुर में फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षाबल
Delhi: Security personnel conducting flag-march in Babarpur area. #DelhiViolence pic.twitter.com/cz66M8pON7
— ANI (@ANI) February 26, 2020
हिंसा की शुरुआत
रविवार को शुरू हुई थी हिंसा
शनिवार रात को लगभग 500 महिलाएं नागरिकता कानून के विरोध में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास धरने पर बैठ गई थी।
इसके विरोध में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने CAA समर्थकों से रविवार को मौजपुर चौक पर इकट्ठा होने को आह्वान किया। इसके बाद मौजपुर में CAA समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा भड़क गई।
हिंसा में घायल कई लोगों को गोलियां लगी है। वहीं जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी रतनलाल को भी गोली लगी थी।
जानकारी
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर कई सवाल खड़े किए। जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि पुलिस में प्रोफेशनलिज्म की कमी है। कोर्ट ने कहा कि अगर पुलिस शुरू में ही उकसाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती तो यह हालत नहीं होती।