हिंसा पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा; केजरीवाल बोले- AAP से कोई दोषी मिले तो दोगुनी सजा दो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर-पूर्व दिल्ली में हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा 'फरिश्ते योजना' की घोषणा भी की गई जिसके तहत घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इस दौरान केजरीवाल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) का कोई नेता हिंसा का दोषी पाया जाता है तो उस पर दोगुनी कार्रवाई होनी चाहिए।
हिंसा में हिंदू-मुस्लिम सबको नुकसान हुआ- केजरीवाल
दिल्ली हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसमें हिंदू और मुस्लिम सबको नुकसान हुआ है और उनकी सरकार प्रभावित लोगों के पुनर्वास पर काम कर रही है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसमें से एक लाख रुपये तत्काल दिए जाएंगे वहीं बाकी नौ लाख रुपये दस्तावेजों की पुष्टि के बाद दिए जाएंगे। नाबालिग की मौत पर उसके परिजनों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
शहीद हेड कांस्टेबल के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान चुकी है दिल्ली सरकार
बता दें कि दिल्ली सरकार इससे पहले हिंसा के दौरान शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने का ऐलान भी कर चुकी है। सोमवार को गोली लगने के कारण रतनलाल की मौत हुई थी।
इन लोगों को भी मिलेगा मुआवजा
घायलों के लिए 'फरिश्ते योजना' का ऐलान करते हुए कहा कि मामूली रुप से घायल लोगों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा हिंसा में जिनके घर और दुकानें जलीं उन्हें पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं जिनके ई-रिक्शा जले हैं उन्हें 25 हजार रुपये और जिनके पशु जले हैं उन्हें प्रति पशु पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। जिनके आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि जले हैं, कैंपल लगाकर उनके नए दस्तावेज बनाए जाएंगे।
हिंसा प्रभावित इलाकों में खाना पहुंचा रही सरकार- केजरीवाल
केजरीवाल ने बताया कि सरकार दंगे से प्रभावित इलाकों में खाना और अन्य साम्रगी पहुंचा रही है और मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। मोहल्लों में शांति समितियों को भी सक्रिय किया जाएगा।
"हिंसा भड़काने में AAP के दोषियों को हो दोगुनी सजा"
चांद बाग में IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में AAP पार्षद ताहिर हुसैन का नाम आने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, "आप मुझसे टिप्पणी के लिए क्यों पूछ रहे हैं? क्या हम ऐसे ही न्यायिक व्यवस्था को चलाएंगे? हिंसा भड़काने के दोषी किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाना चाहिए, चाहें वो किसी भी पार्टी से हो। अगर AAP में से किसी को दोषी पाया जाता है तो उसे दोगुनी सजा दी जानी चाहिए।"
राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए- केजरीवाल
मामले पर हो रही राजनीति पर केजरीवाल ने कहा, "मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और हिंसा जैसे मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। मैं सुबह से ऐसा होते हुए देख रहा हूं।"
हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत
गौरतलब है कि उत्तर-पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में रविवार के बाद लगातार तीन दिन नागरिकता कानून (CAA) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा हुई थी। इस हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बुधवार शाम से स्थिति में कुछ सुधार आया है और सुरक्षा बल हिंसा पर काबू पाने में कामयाब रहे हैं। केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कल शाम प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।