दो दिन के भारत दौरे में तीन शहरों का दौरा करेंगे ट्रंप, जानें पूरा कार्यक्रम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी आ रही हैं और केंद्र सरकार दोनों के शानदार स्वागत की तैयारियों में लगी हुई है। राष्ट्रपति बनने के बाद ये ट्रंप का पहला भारत दौरा है। दो दिन के दौरे में ट्रंप तीन शहरों की यात्रा करेंगे। अपने पूरे दौरे के दौरान वे कब क्या करेंगे, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
हवाई अड्डे पर खुद प्रधानमंत्री मोदी करेंगे स्वागत
अपने विशेष विमान 'एयरफोर्स वन' के जरिए 24 फरवरी को सुबह 11:55 बजे ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद प्रधानमंत्री मोदी उनका हवाई अड्डे पर स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप हवाई अड्डे से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इस रोड शो के दौरान ट्रंप की सुरक्षा की कमान अमेरिकी सीक्रेट सर्विस संभालेगी।
साबरमती आश्रम जाएंगे ट्रंप
रोड शो के दौरान ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम भी जाएंगे। इसके अलावा रोड शो के दौरान ट्रंप को भारत की झलक दिखाने के लिए 28 मंच भी बनाए गए हैं।
मोटेरा स्टेडियम में होगा 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम, एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल
दोपहर करीब 1:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पहले कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल होंगी। इसके बाद ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में मौजूद एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे। 'डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति' नामक संस्था इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
आगरा पहुंच ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप और मेलानिया
'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप और अन्य अमेरिकी मेहमानों के लिए लंच का आयोजन करेंगे। लंच करने के बाद करीब 3:30 बजे ट्रंप और मेलानिया आगरा के लिए रवाना होंगे और 4:45 आगरा पहुंचेंगे। शाम 5 बजे के करीब ट्रंप और मेलानिया ताजमहल पहुंचेंगे और इसके दीदार का लुत्फ उठाएंगे। इस दौरान भारत का कोई नेता उनके साथ मौजूद नहीं रहेगा। 6:45 बजे वे आगरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
दूसरे दिन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ट्रंप
शाम साढ़े 7 बजे ट्रंप का विमान पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा और वे यहां से होटल मौर्या जाएंगे। डिनर में ट्रंप लजीज खाने का लुत्फ उठाएंगे। अगले दिन 25 फरवरी को ट्रंप सुबह 10 बजे के करीब सबसे पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचेगे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी औपचारिक तौर पर उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया जाएगा। इसके बाद 10:45 बजे ट्रंप और मेलानिया राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक
इसके बाद नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानंत्री मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी जिसके बाद दोनों नेता साझा बयान जारी करेंगे। इस बैठक के दौरान कुछ समझौते पर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं। हालांकि ट्रेड डील पर अंतिम समझौता होने की उम्मीद कम ही है और पिछले दिनों अपने एक बयान में ट्रंप इसका संकेत भी दे चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ट्रेड डील को आगे के लिए बचा कर रख रहे हैं।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगी मेलानिया
जिस समय ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक कर रहे होंगे, उस समय मेलानिया दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगी और बच्चों से बातचीत करते हुए 'हैप्पीनेस क्लास' के बारे में जानेंगी।
रात 8 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा डिनर का आयोजन
दोपहर 3 बजे ट्रंप अमेरिकी दूतावास जाएंगे और वहां देश के बड़े कारोबारियों के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात लगभग 8 बजे उनके लिए राष्ट्रपति भवन में डिनर का आयोजन किया जाएगा जिसमें लजीज व्यंजन शामिल होंगे। डिनर का लुत्फ उठाने के बाद रात 10 बजे ट्रंप और मेलानिया जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे।