दिल्ली: सरकारी स्कूल में मेलेनिया ट्रंप के दौरे से हटाया गया केजरीवाल और सिसोदिया का नाम
क्या है खबर?
अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप भी आएंगी।
कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को वो दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में जाएंगी। इस दौरान वो 'हैप्पीनेस कर्रिकुलम' की एक क्लास का मुआयना करेगी।
बताया जा रहा है कि मेलेनिया के दौरे के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनके साथ मौजूद नहीं रहेंगे।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
सूची से हटाया गया केजरीवाल और सिसोदिया का नाम
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, मेलेनिया के दौरे के दौरान स्कूल में मौजूद रहने वाले लोगों की सूची में पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम था, जिसे अब हटा दिया गया है। इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है।
कार्यक्रम
मेलेनिया ने व्यक्त की थी हैप्पीनेस क्लास देखने की इच्छा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार मेलेनिया ट्रंप को उसके द्वारा शुरू किए गए एंटरप्रेन्योरशिप कर्रिकुलसम जैसे कार्यक्रम भी दिखाना चाहती है, लेकिन उनका दौरा सिर्फ एक घंटे का होगा। मेलेनिया और उनकी टीम ने हैप्पीनेस क्लास देखने की इच्छा जाहिर की थी। इसलिए यह तय है कि वो स्कूल में आएंगी।
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि यह स्कूल दिल्ली सरकार के तहत आता है इसलिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों को इस कार्यक्रम में शामिल होना था।
डाटा
दक्षिणी दिल्ली के किसी स्कूल में जा सकती हैं मेलेनिया
मेलेनिया घंटेभर स्कूल में रहेंगी और जानने की कोशिश करेंगी कि कैसे बच्चों को खुश रहने के टिप्स देकर उनका तनाव कम किया जाता है। माना जा रहा है कि वो दक्षिणी दिल्ली के किसी स्कूल में जा सकती हैं।
शुरुआत
2018 में शुरू किया था हैप्पीनेस कर्रिकुलम
दिल्ली सरकार ने हैप्पीनेस कर्रिकुलम को जुलाई, 2018 में शुरू किया था। इसके तहत बच्चों को तनाव दूर करने, ध्यान लगाने और उन चीजों पर बात करने को कहा जाता है, जो उन्हें परेशान करती हैं।
हैप्पीनेस कर्रिकुलम के तहत रोजाना 45 मिनट तक बच्चे ध्यान लगाते हैं और अपनी कहानियां सुनाते हैं। इस दौरान एक शिक्षक क्लास में मौजूद रहता है।
2018 में अफगानिस्तान और UAE के शिक्षा मंत्री भी इस कर्रिकुलम को देखने के लिए दिल्ली आए थे।
दूसरा मामला
गुजरात के मुख्यमंत्री को नहीं मिली रोड शो में शामिल होने की इजाजत
दिल्ली की तरह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भी ट्रंप और मोदी के रोड शो में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि रूपाणी रोड शो में शामिल होना चाहते थे, लेकिन ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था देख रही अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी कार को काफिले में शामिल होने की इजाजत नहीं दी।
जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप और मोदी एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो करेंगे।
जानकारी
36 घंटे तक भारत में रहेंगे ट्रंप
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप 36 घंटे तक भारत में रुकेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी मेलेनिया, उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी होंगे। ट्रंप अहमदाबाद में लैंड करेंगे और इसके बाद दिल्ली और आगरा जाएंगे।
दौरा
ताज दौरे पर ट्रंप परिवार के साथ नहीं होंगे प्रधानमंत्री मोदी
डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा पर ट्रंप परिवार के साथ नहीं रहेंगे।
गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित समारोह में शिरकत कर डोनाल्ड ट्रंप और परिवार आगरा जाएगा। उसी दिन वापस आकर परिवार दिल्ली में रुकेगा।
ट्रंप के दौरे को देखते हुए आगरा में कई इंतजाम किए जा रहे हैं। उनके दौरे से पहले यमुना नदी में गंगा का पानी बहाया गया है।