कोरोना वायरस: भारत में पिछले दो हफ्तों में 14,496 की मौत, 89 प्रतिशत 10 राज्यों में
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों लोगों की बढ़ती दैनिक दर चिंता का विषय बनी हुई है और पिछले तीन दिन से देश में रोजाना 1,000 से अधिक मरीजों की मौत हो रही है। देश में पिछले दो हफ्ते में 14,496 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 89 प्रतिशत मौतों के लिए मात्र 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जिम्मेदार हैं। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कौन से हैं, आइए जानते हैं।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे अधिक मौतें
इन राज्यों में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में पिछले कई हफ्ते से रोजाना 200-400 के बीच मौतें हो रही हैं और यहां अब तक 23,444 लोग कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं। राज्य की मृत्यु दर 3.19 प्रतिशत है। तमिलनाडु मौतों के मामले में दूसरे नंबर है और यहां अब तक 6,948 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। राज्य की मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है।
कर्नाटक तीसरे तो दिल्ली चौथे स्थान पर
कर्नाटक इस सूची में तीसरे स्थान पर है और यहां अब तक 5,232 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य की मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है और यहां रोजाना 100 से अधिक लोग दम तोड़ रहे हैं। पिछले दो हफ्ते में हुई मौतों में दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश की भी एक बड़ी हिस्सेदारी रही। यहां अब तक 3,633 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं और राज्य की मृत्यु दर 0.92 प्रतिशत है।
उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी खराब हो रही स्थिति
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस की स्थिति बिगड़ी है और शुक्रवार को यहां 68 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 3,217 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं और उसकी मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।
पंजाब और गुजरात भी सूची में शामिल
पंजाब इस सूची में शामिल एक अन्य राज्य है। शुक्रवार को 37 मौतों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1,256 हो गई है। राज्य की मृत्यु दर 2.62 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात भी इस सूची में शामिल है और शुक्रवार को यहां 17 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2,962 लोगों की मौत हुई है और उसकी मृत्यु दर 3.24 प्रतिशत है।
जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना सूची में शामिल अंतिम दो राज्य
जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना इस सूची में शामिल अंतिम दो राज्य हैं। इन दोनों राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई कुल मौतों की संख्या तो कम है, लेकिन हालिया दिनों में यहां मौतों की संख्या बढ़ी है। जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां अब तक 671 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई और उसकी मृत्यु दर 1.90 प्रतिशत है। वहीं तेलंगाना में 799 लोगों की मौत हुई है और उसकी मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत है।