उत्तर प्रदेश: कोरोना संक्रमित मरीज ने मौत से पहले बनाया वीडियो, खोली अस्पताल की पोल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक तरफ केंद्र सरकार मरीजों को अस्पतालों में बेहतर सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। अस्पताल की लापरवाही का ताजा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के झांसी से, जहां एक कोरोना मरीज ने अपनी मौत से पहले अस्पताल की बदहाली का वीडियो बनाकर सरकार के दावों की पोल खोल दी।
अस्पताल की अनदेखी के चलते मरीज की हुई दर्दनाक मौत
झांसी के सरकारी अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार चल रहा था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। मौत से पहले मरीज द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 52 सैकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उसका बनियान पूरी तरह से खून से लथपथ हो रहा है। उस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।
वीडियो में मरीज दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की कर रहा है अपील
वीडियो में मरीज ने एक संदेश भी दिया है। जिसमें वह कहता नजर आ रहा है, "पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मैं बहुत परेशान महसूस कर रहा हूं। मुझे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करें। यहां कोई देखभाल नहीं है। कोई व्यवस्था नहीं है और पूरी लापरवाही है।" इस दौरान वह कैमरे से पूरे वार्ड को भी शूट करता है। इसमें अन्य मरीज भी अस्पताल में बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं।
देखिए मरीज का वीडियो
वीडियो और मौत के समय के बीच का अंतर अभी स्पष्ट नहीं
झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीके निगम ने बताया कि वीडियो और मरीज की मौत के समय के बीच का अंतर अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मरीज की पत्नी और बेटी के भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, उनमें अभी कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आ रहे है, लेकिन फिर भी उन्हें झांसी के अन्य कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अस्पताल की लापरवाही के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
प्रयागराज में भी अस्पताल की लापरवाही से हुई मरीज की मौत
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीज की मौत होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले शनिवार को प्रयागराज के स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल में भी सही उपचार नहीं मिलने से दुखी होकर एक मरीज भाग गया था और सोमवार को उसका शव अस्पताल से 500 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला था। इस घटना में भी मरीज ने अपने परिजनों को फोन कर अस्पताल में परेशानी होने पर कोई मदद नहीं करने का आरोप लगाया था।
परिवार ने जारी की थी मरीज की ऑडियो क्लिप
मामले में परिजनों ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए आरोप लगाया था कि शनिवार को मरीज ने अस्पताल से जाने से पहले उन्हें कॉल किया था। ऑडियो क्लिप में मरीज कर रहा था कि पूरी रात उसका मुंह सूखा रहा और उसे घुटन महसूस हो रही थी। उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। मृतक की बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि अस्पताल की अनदेखी की वजह से पिता की मौत हुई है।
भारत और उत्तर प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,703 नए मामले सामने आए और 654 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 14,83,156 हो गई है, वहीं 33,425 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,96,988 है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,578 नए मामले सामने आए। इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या 26204 हो गई। यहां 1,456 लोगों की मौत हुई है।