कोरोना वायरस: देश में बीते 24 घंटों में मिले 34,884 नए मरीज, 671 मौतें
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 मरीज महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 26,273 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 34,884 नए मरीज मिले और 671 लोगों की मौत हुई। इससे पहले बीते दिन देश में 34,956 नए मामले सामने आए और 687 लोगों की मौत हुई थी।
ये चार राज्य सर्वाधिक प्रभावित
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 2,92,589 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 11,452 की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,60,907 मामले सामने आए हैं और 2,315 की मौत हुई है। 3,571 मौत और 1,20,107 मामलों के साथ दिल्ली और 1,147 मौत और 55,115 मामलों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
इन 10 शहरों में आधे से अधिक सक्रिय मामले
भारत के कुल सक्रिय मामलों में से आधे से अधिक मात्र 10 सबसे अधिक प्रभावित शहरों में हैं। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, ठाणे, गुवाहाटी और अहमदाबाद शामिल हैं। वहीं अगर टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,61,024 टेस्ट किए गए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। देश में अब तक कुल 1.34 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
ICMR ने राज्यों से एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने के कहा
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने राज्यों को जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है। ICMR ने कहा कि सरकारों, निजी संस्थानों, मंदिरों और सरकारी उपक्रमों आदि की तरफ से इसकी मांग की जा रही है। ICMR प्रमुख डॉक्टर बलराम भार्गव की तरफ से राज्यों को लिखे गए पत्र में ऐसे सेंटरों की पहचान करने को भी कहा गया है, जो ये टेस्टिंग करेंगे।
उत्तराखंड के चार जिलों में सप्ताहांत पर लॉकडाउन
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं, निर्माण कार्यों, शराब की दुकानों, होटल और कृषि कार्यों को छोड़कर किसी भी गतिविधि की इजाजत नहीं होगी।
अस्पतालों पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी तैनात करें राज्य- केंद्र
वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों को अस्पताल और अस्पतालों में भर्ती होने से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए दिल्ली और मुंबई का मॉडल लागू करने को कहा है। दिल्ली और मुंबई में अस्पतालों पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए थे, जो इलाज से लेकर बेड की कमी तक पर नजर रख रहे थे। दिल्ली में अस्पताल के नोडल अधिकारी के नाम और नंबर भी सार्वजनिक किए गए थे ताकि लोग उनसे मदद ले सके।
दुनियाभर में छह लाख से ज्यादा मौतें
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.4 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से छह लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है। 36.41 लाख मामलों के साथ अमेरिका सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बना हुआ है। यहां 1.39 लाख मरीजों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील और तीसरे पर भारत है। ब्राजील में 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और यहां 77,851 मौतें हो चुकी हैं।