हरियाणा: वीकेंड का लॉकडाउन हटा, अब सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे बाजार और दफ्तर
क्या है खबर?
हरियाणा में अब शनिवार और रविवार की जगह सोमवार और मंगलवार को दुकानें, कार्यालय और शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे।
हालांकि, इन दिनों पर आवश्यक सेवाओं पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी।
इससे पहले राज्य सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया था, जिसे शुक्रवार को पलट दिया गया है।
अब सोमवार और मंगलवार को दुकानें, कार्यालय और शॉपिंग मॉल्स बंद रखने का फैसला मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा की तरफ से जारी किया गया है।
आदेश
शनिवार और रविवार को खुले रह सकेंगे बाजार
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए शहरी इलाकों में स्थित दुकानें और शॉपिंग मॉल्स को बंद रखा जाएगा। वहीं इनके शनिवार और रविवार के खुले रहने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यह आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगा।
इससे पहले बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीकेंड पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानें बंद रखने के आदेश की जानकारी दी थी।
विचारों में अंतर
वीकेंड लॉकडाउन के प्रस्ताव से सहमत नहीं मुख्यमंत्री
गत 27 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा था कि उनकी राज्य में सप्ताहांत लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है।
उन्होंने कहा था कि संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताहांत लॉकडाउन का कोई औचित्य नहीं है। सप्ताहांत लॉकडाउन का प्रस्ताव केवल यह धारणा देता है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ किया जा रहा है। जब तक कोरोना संक्रमित को 14 दिन क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा, तब तक संक्रमण फैलता रहेगा।
ऐहतियात
हरियाणा सचिवालय में आम लोगों का प्रवेश बंद
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कई मंत्री-विधायकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकार ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
आदेश में कहा गया है कि केवल पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली में रहने वाले ही सरकारी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में आ सकेंगे। इनके अलावा आम लोग और दूसरे जिलों के सरकारी अधिकारियों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह पाबंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी।
जानकारी
हरियाणा में 60,000 के करीब संक्रमितों की संख्या
हरियाणा में बीते दिन मिले 1,293 नए मरीजों के साथ कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 59,298 हो गई है। इनमें से 646 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढती जा रही है।
बीते दिन मिले 77,266 नए मरीजों के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 33,87,500 हो गए हैं। इनमें से 61,529 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में 7,42,023 सक्रिय मामले हैं।
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में महामारी को हराने वाले लोगों की संख्या 25,83,948 हो गई है और रिकवरी रेट 76.27 प्रतिशत है।