कोरोना वायरस: देश में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन, हालात काफी खराब- IMA
भारत में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है और हालात काफी खराब हैं। गौरतलब है कि देश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना लगातार 30,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में रिकॉर्ड 38,902 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 10,77,618 हो गई है।
क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन?
यह लोकल ट्रांसमिशन का बड़ा रूप होता है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब शुरू होता है, जब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाए, लेकिन यह पता न चले कि वह व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ। अगर कोई ऐसा व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटा है और न ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला माना जाएगा।
सरकार करती रही है कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात से इनकार
IMA हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉक्टर वीके मोंगा ने बताया, "यह बेतहाशा वृद्धि है। रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह देश के लिए काफी खराब स्थिति है।" उन्होंने आगे कहा कि अब यह महामारी ग्रामीण इलाकों में भी फैल रही है। यह बुरा संकेत है। यह दिखाता है कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। बता दें, पहले भी विशेषज्ञ ऐसी बातें कह चुके हैं, लेकिन सरकार इससे इनकार करती आई है।
केरल सरकार ने मानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात
सरकार के स्तर पर पहली बार केरल के मुख्यमंत्री ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात स्वीकार की थी। पिनरई विजयन ने शुक्रवार को बताया कि तिरूवनंतपुरम जिले के तटीय इलाकों के कुछ स्थानों पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। विजयन ने पूंथुरा और पुल्लुविला की पहचान की थी, जहां संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इन इलाकों में 28 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है।
गांवों में पैर पसारने लगा कोरोना वायरस- मोंगा
डॉक्टर मोंगा ने कहा अब छोटे शहरों और गांवों में कोरोना वायरस के मामले मिलने लगे हैं, जहां इसे नियंत्रण में करना काफी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने पूछा, "दिल्ली में हम संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहे, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों का क्या होगा?" आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में भी हालात चिंताजनक है, लेकिन यहां की सरकारें कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार कर रही हैं।
ICMR ने कही टेस्टिंग सुविधाएं बढ़ाने की बात
दूसरी तरफ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि देश में टेस्टिंग की सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। फिलहाल देशभर में 885 सरकारी और 368 निजी लैबोरेट्री की शाखाएं कोरोना वायरस टेस्ट कर रही है। वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,58,127 टेस्ट किए गए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। देश में अब तक कुल 1.37 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।