Page Loader
केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र, कहा- लोगों और सामान के आवागमन पर नहीं लगाएं पाबंदी

केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र, कहा- लोगों और सामान के आवागमन पर नहीं लगाएं पाबंदी

Aug 22, 2020
06:42 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगतार बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर लॉकडाउन और पाबंदियां लगा रही हैं। इस दौरान कई राज्यों में बाहरी राज्यों से आवागमन पर भी रोक लगा रखी है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसको देखते हुए अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर लोगों और सामानों के अंतरराज्यीय आवागमन पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाने के लिए कहा है।

पत्र

केंद्रीय गृह सचिव ने लिखा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र

न्यूज 18 के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के अंदर और राज्य के बाहर के आवागमन पर रोक नहीं लगनी चाहिए। ऐसा करने पर यह गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का उल्लंघन होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय, अंतरराज्यीय स्तर पर आवागमन में रोक लगाने से सप्लाई चेन पर असर पड़ रहा है और आर्थिक स्तर पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

सूचना

अंतरराज्यीय आवागमन पर रोक लगाने की मिल रही हैं सूचनाएं

गृह सचिव ने पत्रा में लिखा है कि कई राज्यों और जिलों में लोगों और सामानों के अंतरराज्यीय आवागमन पर पाबंदी लगाए जाने की सूचनाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अनलॉक 3.0 की गाइडलाइंस में साफ तौर पर लिखा है कि लोगों और सामारों के अंतरराज्यीय और राज्य के अंदर परिवहन पर कोई रोक नहीं होगी। इसी तरह पड़ोसी देशों से सीमा पर व्यापार के लिए सामान के आवागमन के लिए भी ई-पास की जरूरत नहीं है।

अपील

राज्यों से की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील

गृह सचिव ने आगे लिखा कि राज्यों की ओर से इस तहर के प्रतिबंध लगाना आपदा प्रबंधन कानून 2005 के प्रावधानों के तहत गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करना है। उन्होंने राज्यों से लोगों और सामानों के आवागमन पर पाबंदी नहीं लगाने तथा अनलॉक 3.0 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आवागमन सुचारू होने से सामानों की समय पर लोगों तक आपूर्ति की जा सकेगी।

संक्रमण

भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 30 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देशभर में 69,878 नए मरीज मिले और 945 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 29,75,701 हो गए हैं। इनमें से 6,97,330 सक्रिय मामले हैं, 22,22,577 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 55,794 लोगों की मौत हुई है।