Page Loader
पाकिस्तान ने किया कबूल- कराची में रहता है दाऊद इब्राहिम, घर का पता भी बताया

पाकिस्तान ने किया कबूल- कराची में रहता है दाऊद इब्राहिम, घर का पता भी बताया

Aug 22, 2020
08:44 pm

क्या है खबर?

1993 मुंबई सीरियल धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाउद इब्राहीम पाकिस्तान के कराची में ही रहता है। पाकिस्तान सरकार ने सालों तक इनकार करने के बाद शनिवार को आखिरकार इस सच को स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी गई 88 आतंकियों की सूची में दाऊद का भी नाम हैं। सूची के अनुसार दाऊद कराची के व्हाइट हाउस में रह रहा है।

खुलासा

पाकिस्तान ने FATF को सौंपी है 88 आतंकी संगठनों की सूची

NDTV के अनुसार पाकिस्तान ने शनिवार को पेरिस स्थित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) को देश में संचालित 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं जैसे- हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम की सूची सौंपी हैं। इसमें बताया गया है कि उसने इन सभी आतंकी संगठन और उनके सरगनाओं पर वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं और आने वाले दिनों में सभी आतंकियों की संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।

कारण

पाकिस्तान ने इसलिए उठाया यह कदम

पाकिस्तान द्वारा 88 आतंकी संगठन और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम जैसे मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची सौंपने के पीछे सबसे बड़ा कारण दुनिया के सामने अपनी छवि साफ रखने का है। दरअसल, पाकिस्तान वर्तमान में FATF की ग्रे सूची में हैं और पिछली बैठक में FATF के अधिकारियों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर ब्लैक लिस्ट में डालने की चेतावनी दी थी। उसी से बचने के लिए पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।

जानकारी

सूची में इन प्रमुख आतंकियों का भी है नाम

पाकिस्तान की सूची में सईद, अजहर, मुल्ला फजलुल्ला, जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेताओं जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी तथा इब्राहीम और उनके सहयोगियों के भी नाम है।

पता

पाकिस्तान में दाऊद के चार पतों का हुआ खुलासा

सूची में पाकिस्तान ने दाऊद के चार पतों का खुलासा किया है। इसके अनुसार दाऊद पहला पता मकान नंबर 37, 30वीं गली डिफेंस, आवास प्राधिकरण (कराची), दूसरा पता मकान नंबर 29, मर्गल्ला रोड, एफ 6/2 गली नंबर 22 (कराची), तीसरा पता नूराबाद (कराची) और चौथा पता व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के करीब, क्लिफ्टन (कराची) है। पाकिस्तान ने दाऊद को 12 अगस्त, 1991 को पासपोर्ट दिया था। इसी तरह जुलाई 2001 और 2011 को भी पासपोर्ट इश्यू किया था।

मुख्य आरोपी

1993 में मुंबई में हुए धमाके का मुख्य आरोपी है दाऊद

सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहीम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। इब्राहीम 1993 मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी बन कर उभरा है। भारत ने कई बार UNSC में दाऊद के पाकिस्तान में होने का मुद्दा उठाया था, लेकिन पाकिस्तान हर बार मुकर गया।