कोरोना संक्रमण से मौत के खतरे को 96.6 प्रतिशत कम करती है वैक्सीन की एक खुराक
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप लगभग थम गया है और अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कई राज्यों में तो संक्रमण के मामलों में इजाफा भी होने लगा है। सरकार महामारी से बचाव के लिए लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। इस बीच सामने आया है कि वैक्सीन की एक खुराक मौत के खतरे को 96.6 प्रतिशत और दोनों खुराकें 97.5 प्रतिशत तक कम कर देती है।
मौत के खतरे खत्म करती है वैक्सीन- सरकार
NDTV के अनुसार, सरकार की ओर से अप्रैल से अगस्त के बीच के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद सामने आया है कि कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहा वैक्सीनेशन अभियान मौत के खतरे को लगभग खत्म कर देता है। अध्ययन में सामने आया है कि वैक्सीन की एक खुराक मौत के खतरे को 96.6 प्रतिशत कम करती है तो दोनों खुराक लेने के बाद यह खतरा 97.5 प्रतिशत तक कम हो जाता है। ऐसे में वैक्सीन जीवनरक्षक है।
कोरोना महामारी के खिलाफ महत्वपूर्ण ढाल है वैक्सीन- डॉ पॉल
राष्ट्रीय कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ वीके पॉल ने कहा, "कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन सबसे महत्वपूर्ण ढाल है। वर्तमान में देश में वैक्सीन मौजूद है और हम लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "पहली खुराक के बाद ही लोगों को दूसरी खुराक मिल सकती है। वैक्सीन यह भरोसा दिलाती है कि इसे लगवाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण मौत लगभग नहीं होती है। यह सुरक्षा के लिए जरूरी है।"
वैक्सीनेशन के बाद नहीं पड़ती है अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत
डॉ पॉल ने कहा कि वैक्सीन की खुराक लगवाने के बाद भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वैक्सीन ले चुके लोगों को संक्रमित होने के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ अन्य संक्रमण की बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में डेंगू से दर्जनों बच्चों की मौत हो चुकी। लोगों इस मच्छर जनित बीमारी से भी सावधान रहने की जरूरत है।
अभी खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर- भूषण
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, "हम अभी दूसरी लहर के बीच है, यह खत्म नहीं हुई। देश के 38 जिलों में अभी 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। 30 जून को ऐसे 108 जिले थे, लेकिन अब उनकी संख्या कम हो रही है।" उन्होंने कहा, "18 साल से अधिक उम्र के 58 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 18 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।यह बड़ी उपलब्धि है।"
देश के 35 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक है साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट
भूषण ने कहा कि देश के 35 जिलों में साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है और यह एक चिंता का विषय है। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। केरल जहां कुल सक्रिय मामलों का 61 प्रतिशत हिस्सा है और वहां एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक, चार राज्यों में 10,000-50,000 के बीच और 30 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 43,263 नए मामले सामने आए और 338 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,31,39,981 हो गई है। इनमें से 4,41,749 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,93,614 रह गई है। देश में पिछले कुछ महीनों में हालात बेहतर हुए हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।