जोरहाट में टक्कर के बाद असम सरकार ने लगाई निजी नावों के संचालन पर रोक
ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों की टक्कर के बाद असम सरकार ने राज्य में तत्काल प्रभाव से एक इंजन वाली निजी नावों के संचालन पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने आज इसका ऐलान करते हुए कहा कि जो लोग अपनी एक इंजन की नाव को समुद्री इंजन वाली नाव में बदलना चाहते हैं, उन्हें सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कल जोरहाट में हुए हादसे की उच्च-स्तरीय जांच का ऐलान भी किया।
जोरहाट में क्या हुआ था?
कल जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में छोटी नाव और मोटर चालित नाव के बीच टक्कर के बाद दोनों नाव पलट गई थीं। इनमें से एक नाव निमाती घाट से माजुली की ओर जा रही थी, वहीं दूसरी नाव माजुली की ओर से निमाती घाट की ओर आ रही थी। दोनों नावों में कुल 90 लोग सवार थे। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोग अभी भी लापता हैं।
तीन कर्मचारी निलंबित, उच्च-स्तरीय जांच के आदेश
मुख्यमंत्री सरमा आज घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे और इसी दौरान उन्होंने घटना की उच्च-स्तरीय जांच कराने के आदेश दिए। उन्होंने घटना में आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश भी दिया है और इनलैंड जल परिवहन विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने एक इंजन की नावों को समुद्री इंजन वाली नाव बनाने की योजना बना रहे लोगों को 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान भी किया।
मुख्यमंत्री ने घायलों से भी की मुलाकात
सरमा ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जाकर घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात भी की। दूसरी तरफ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने कहा कि अभी दो लोग लापता हैं और उनकी तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं घटना के कई वीडियो
बता दें कि इस पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में नावों में टक्कर होने के बाद लोग चीखते-पुकारते दिख रहे हैं और बचाने की गुहार लगा रहे हैं। एक नाव पानी में डूब रही है और कई लोग पानी में छलांग लगाकर तैरते हुए दूसरी नाव तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। कई लोग देखते ही देखते पानी में डूबते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया घटना पर दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना पर गहरा दुख जता चुके हैं। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था कि यात्रियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और राज्य सरकार को हरसंभव मदद दी जा रही है। उन्होने लोगों के सुरक्षित रहने की कामना भी की थी। इसी तरह गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया है। वह मुख्यमंत्री से बात कर लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।