अमृतसर: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली से आई एक ही फ्लाइट के 125 यात्री
क्या है खबर?
पंजाब में इटली से आई एक फ्लाइट के 125 यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मिलान से अमृतसर आई इस चार्टर्ड फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे यानि लगभग 70 प्रतिशत यात्रियों को संक्रमित पाया गया है।
अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ ने यात्रियों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सभी संक्रमितों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में भेजा जाएगा।
टेस्टिंग
देशभर में एयरपोर्ट्स पर की जा रही है कड़ी टेस्टिंग
अमृतसर में इटली के ये यात्री ऐसे समय पर संक्रमित पाए गए हैं जब ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के कारण देशभर के एयरपोर्ट्स पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी टेस्टिंग की जा रही है।
अमृतसर एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति है और इसके कारण यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से सामने आए वीडियोज में यात्रियों को बाहर निकलने और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
नियम
जोखिम वाले देशों से आ रहे यात्रियों का एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
बता दें कि भारत सरकार ने जोखिल वाले देशों से आ रहे यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर रखा है। यात्रियों को अपनी जेब से इस टेस्ट का चार्ज देना होता है और इसके लिए प्री-बुकिंग की सुविधा भी की गई है।
जोखिम वाले देशों में वो देश शामिल हैं जहां बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इटली इन देशों में शामिल नहीं है।
महामारी की स्थिति
पंजाब में क्या है महामारी की स्थिति?
पंजाब में मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। जहां 28 दिसंबर को राज्य में 51 नए मामले सामने आए थे, वहीं कल यहां 1,811 नए मामले सामने आए।
राज्य में अब तक कुल 6,08,723 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 16,657 लोगों की मौत हुई है।
मामलों में वृद्धि को काबू में करने के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं।
राष्ट्रीय स्तर
राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ रहा महामारी का कहर
राष्ट्रीय स्तर पर भी देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है। जहां दिसंबर के आखिरी सप्ताह में देश में 6,000-8,000 मामले आ रहे थे, वहीं आज लगभग 91,000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
देश में लगभग हर दो दिन पर मामले दोगुने हो रहे हैं। शहरों में स्थिति ज्यादा खराब है और दिल्ली और मुंबई में तो रोजाना 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।