
विशेष विमान से अभिनंदन को वापस लाना चाहता था भारत, पाकिस्तान ने नहीं दी इजाजत
क्या है खबर?
भारत विंग कमांडर अभिनंदन को विशेष विमान से स्वदेश लाना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान से इसकी इजाजत देने से मना कर दिया है।
NDTV की खबर के मुताबिक, भारत अभिनंदन को वायुसेना के विशेष विमान से वापस लाना चाहता था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली।
बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को विंग कमांडर को रिहा करने की घोषणा की थी।
अभिनंदन थोड़ी ही देर बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटेंगे।
वजह
इस वजह से विमान से लाना चाहती थी सरकार
अभिनंदन की वापसी के लिए दो तरीके थे। पहला सड़क के जरिए और दूसरा इस्लामाबाद से विमान के जरिए। भारत विमान के जरिए अभिनंदन को लाना चाहता था।
दरअसल, दोपहर बाद वाघा बॉर्डर पर परेड होती है, जिसे देखने बहुत लोग जुटते हैं। ऐसे में शाम के वक्त वहां भारी भीड़ होगी।
साथ ही सरकार उनकी वापसी को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहती है और वह नहीं चाहती कि उनकी वापसी के समय मीडिया उनसे सवाल-जवाब करे।
समय
वापसी का समय निश्चित नहीं
भारत, दिल्ली से विशेष विमान भेजकर अभिनंदन को लाना चाहता था।
इसके लिए भारत ने पाकिस्तान जाने वाले अधिकारियों की लिस्ट भी पाकिस्तान को सौंप दी थी, लेकिन पाकिस्तान से उनकी विमान में वापसी की इजाजत नहीं दी गई।
ऐसे में अभिनंदन सड़क मार्ग से भारत लाए जाएंगे। हालांकि, उनकी वापसी का समय अभी निश्चित नहीं है।
अमृतसर के जिलाधिकारी शिवदुलार सिंह ने कहा कि अभिनंदन की आज वापसी है, लेकिन उनकी रिहाई का निश्चित समय नहीं बताया गया है।
ट्विटर पोस्ट
अभिनंदन को लेने पहुंचे वायुसेना के अधिकारी
Deputy Commissioner Shiv Dular Singh Dhillon, Amritsar: Wing Commander #AbhinandanVarthaman will cross the border today, can't tell you exact time since there are certain formalities. A senior Indian Air force team from Delhi is here, they will be the ones to receive him. pic.twitter.com/np8iCrCn5h
— ANI (@ANI) March 1, 2019
कार्रवाई
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का पीछा कर रहे थे अभिनंदन
अभिनंदन ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को खदेड़ने के लिए मिग-21 में उड़ान भरी थी।
उन्होंने एक पाकिस्तानी जेट F-16 को मार गिराया था। इस कार्रवाई में उनके मिग-21 को भी नुकसान पहुंचा और वे पाकिस्तान में लैंड हो गए।
इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
विंग कमांडर की वापसी को लेकर पाकिस्तान पर भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी भारी दवाब था।
ट्विटर पोस्ट
स्वागत के लिए वाघा पर जुटे लोग
Punjab: People gather at Attari-Wagah border; Wing Commander #AbhinandanVarthaman will be released by Pakistan today. pic.twitter.com/svQUHh4dzg
— ANI (@ANI) March 1, 2019