विशेष विमान से अभिनंदन को वापस लाना चाहता था भारत, पाकिस्तान ने नहीं दी इजाजत
भारत विंग कमांडर अभिनंदन को विशेष विमान से स्वदेश लाना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान से इसकी इजाजत देने से मना कर दिया है। NDTV की खबर के मुताबिक, भारत अभिनंदन को वायुसेना के विशेष विमान से वापस लाना चाहता था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली। बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को विंग कमांडर को रिहा करने की घोषणा की थी। अभिनंदन थोड़ी ही देर बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटेंगे।
इस वजह से विमान से लाना चाहती थी सरकार
अभिनंदन की वापसी के लिए दो तरीके थे। पहला सड़क के जरिए और दूसरा इस्लामाबाद से विमान के जरिए। भारत विमान के जरिए अभिनंदन को लाना चाहता था। दरअसल, दोपहर बाद वाघा बॉर्डर पर परेड होती है, जिसे देखने बहुत लोग जुटते हैं। ऐसे में शाम के वक्त वहां भारी भीड़ होगी। साथ ही सरकार उनकी वापसी को मीडिया की नजरों से दूर रखना चाहती है और वह नहीं चाहती कि उनकी वापसी के समय मीडिया उनसे सवाल-जवाब करे।
वापसी का समय निश्चित नहीं
भारत, दिल्ली से विशेष विमान भेजकर अभिनंदन को लाना चाहता था। इसके लिए भारत ने पाकिस्तान जाने वाले अधिकारियों की लिस्ट भी पाकिस्तान को सौंप दी थी, लेकिन पाकिस्तान से उनकी विमान में वापसी की इजाजत नहीं दी गई। ऐसे में अभिनंदन सड़क मार्ग से भारत लाए जाएंगे। हालांकि, उनकी वापसी का समय अभी निश्चित नहीं है। अमृतसर के जिलाधिकारी शिवदुलार सिंह ने कहा कि अभिनंदन की आज वापसी है, लेकिन उनकी रिहाई का निश्चित समय नहीं बताया गया है।
अभिनंदन को लेने पहुंचे वायुसेना के अधिकारी
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का पीछा कर रहे थे अभिनंदन
अभिनंदन ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को खदेड़ने के लिए मिग-21 में उड़ान भरी थी। उन्होंने एक पाकिस्तानी जेट F-16 को मार गिराया था। इस कार्रवाई में उनके मिग-21 को भी नुकसान पहुंचा और वे पाकिस्तान में लैंड हो गए। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। विंग कमांडर की वापसी को लेकर पाकिस्तान पर भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी भारी दवाब था।