पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने की तैयारी, भारतीय वायुसेना ने किया बड़ा युद्धाभ्यास
भारतीय वायुसेना ने गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब में बड़ा युद्धाभ्यास किया। इस अभ्यास में वायुसेना के फ्रंटलाइन विमानों समेत अनेक विमानों ने भाग लिया और अमृतसर समेत सीमा के नजदीक कई जिलों में सुपरसोनिक गति से उड़ान भरी। इस वजह से अमृतसर में धमाकों जैसी आवाजें सुनी गईं और लोग किसी अनहोनी के डर से अपने घरों से बाहर निकल आए। ये आवाजें इतनी तेज थी कि कई लोगों के घर हिल गए।
इस वजह से किया गया युद्धाभ्यास
भारत-पाक के रिश्तों में तनाव के बीच यह युद्धाभ्यास किया है। सूत्रों के मुताबिक, इस युद्धाभ्यास का मकसद था कि पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा भारतीय वायुक्षेत्र के उल्लंघन की स्थिति में उसका मुंहतोड़ जवाब दिया सके। इस युद्धाभ्यास के जरिए भारतीय वायुसेना ने अपनी तैयारियों का जायजा लिया है। बता दें, पुलवामा हमले के बाद से ही भारतीय वायुसेना और सेना पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है।
सोनिक बूम से डरे लोग
युद्धाभ्यास के दौरान वायुसेना के विमानों ने सुपरसोनिक गति से उड़ान भरी। इस वजह से तेज आवाज होती है। इसे सोनिक बूम कहा जाता है। सॉनिक बूम वे शॉक वेव्स होती हैं जो हवा में आवाज की गति से तेज गति में ट्रेवल करती हैं।
पाकिस्तान ने भी किया था ऐसा अभ्यास
सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तानी वायुसेना ने भी कुछ दिन पहले ऐसा ही अभ्यास किया था। नियंत्रण रेखा से लगभग 10 किलोमीटर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तानी वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों ने सुपरसोनिक गति से उड़ान भरी थी। उनकी इस उड़ान पर भारत की पूरी नजर थी और एयर डिफेंस नेटरवर्क को सक्रिय कर दिया गया था। भारतीय वायुसेना भी किसी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार थी।
पाकिस्तान की कार्रवाई का मुहंतोड़ जवाब देने की तैयारी
भारत ने बालाकोट में की थी एयरस्ट्राइक
भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट स्थित आतंकी कैंपों पर बम बरसाए थे। इससे अगले दिन पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुस आए, जिनका पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में चले गए थे। अभिनंदन ने अपने मिग 21 से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। हालांकि इस लड़ाई में अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया था।
इस खबर को शेयर करें