भारत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर RT-PCR टेस्ट के लिए कितना लगता है शुल्क?
कोरोना वायरस के 32 म्यूटेंट वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट की दशहत के बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर रखी है। इसमें जोखिम श्रेणी वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर रखा है। इसके लिए यात्रियों को अपनी जेब से उसका शुल्क चुकाना होता है। ऐसे में यहां जानते हैं कि देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर RT-PCR टेस्ट के लिए कितना शुल्क लगता है।
मुंबई और दिल्ली के अवाई अड्डों पर कितना है शुल्क?
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अडानी एयरपोर्ट्स द्वारा संचालित मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने यात्रियों की सुविधा के लिए रैपिड PCR टेस्ट की दर 4,500 रुपये से घटाकर 3,900 रुपये कर दिया है। इसी तरह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान्य RT-PCR टेस्ट टेस्ट के लिए 600 रुपये लिए जाते हैं। इसी तरह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान्य RT-PCR टेस्ट के लिए 500 रुपये और रैपिड PCR टेस्ट के लिए 3,500 रुपये वसूले जाते हैं।
सामान्य और रैपिड RT-PCR टेस्ट में क्या है अंतर
सामान्य RT-PCR टेस्ट में यात्रियों को रिपोर्ट के लिए छह से आठ घंटे का इंतजार करना होता है, जबकि रैपिड RT-PCR में रिपोर्ट 60 से 90 मिनट में आ जाती है। इससे यात्रियों को लंबे समय तक हवाई अड्डे पर नहीं ठहरना पड़ता है।
चेन्नई में 2,900 तो कोलकाता में 3,600 रुपये है शुल्क
चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने मंगलवार को अपनी RT-PCR टेस्ट की दरों में कटौती की। यहां अब रैपिड PCR टेस्ट के लिए 3,400 रुपये की जगह 2,900 रुपये ही वसूल किए जा रहे हैं। इसी तरह सामान्य RT-PCR की दर 700 से घटाकर 600 रुपये की गई है। इसके अलावा कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान्य RT-PCR के लिए 700 रुपये और रैपिड PCR के लिए 3,600 रुपये शुल्क लिया जा रहा है।
बेंगलुरु और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कितना है शुल्क?
कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को हवाई अड्डों पर कोरोना टेस्ट की कीमतों की सीमा निर्धारित कर दी है। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर सामान्य RT-PCR टेस्ट के लिए 500 रुपये और रैपिड PCR टेस्ट के लिए 2,750 रुपये वसूले जा रहे हैं। इसी तरह अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, वहां यात्रियों को रैपिड PCR टेस्ट के लिए 2,700 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
हैदराबाद और कोझिकोड़ हवाई अड्डों पर यह है कीमत
हैदराबाद के GMR अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान्य RT-PCR टेस्ट की कीमत 750 रुपये है और रैपिड PCR टेस्ट के लिए मुंबई के समान ही 3,900 रुपये वसूले जा रहे हैं। हवाई अड्डे के पास टेस्ट बुक करने और संचालित करने के लिए एक लैब भी संचालित है। इसी तरह कोझिकोड़ के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने मंगलवार को घोषणा की है कि उसने रैपिड PCR टेस्ट की कीमत को घटाकर 1,580 रुपये कर दिया है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,439 नए मामले सामने आए और 195 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,56,822 हो गई है। इनमें से 4,73,952 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 93,733 रह गई है। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 23 मामले सामने आ चुके हैं और इसके कारण तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है।