पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक के बाद से बंद अपना एयरस्पेस खोला, जानिये क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने मंगलवार को अपना एयरस्पेस खोल दिया है। इस साल फरवरी में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से एयरस्पेस बंद था।
पाकिस्तान के इस फैसले से भारतीय और विदेशी एयरलाइन्स को काफी राहत मिलेगी क्योंकि अब उनके विमान पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भर सकेंगे।
एयरस्पेस खुलने के बाद से यूरोपीय देशों से दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानें पाकिस्तान के ऊपर से होकर आ रही हैं।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
फायदा
एयरस्पेस खुलने से क्या फायदा होगा?
पाकिस्तान द्वारा अपना एयरस्पेस खोलने के बाद उड़ान के समय में एक घंटे से ज्यादा की बचत होगी।
साथ ही अब यात्रियों को टिकट के लिए पहले के मुकाबले कम पैसे देने पड़ेंगे।
पिछले लगभग चार महीनों से बंद एयरस्पेस के कारण भारतीय एयरलाइंस कपंनियों को ज्यादा ईंधन की खपत और लंबी उड़ानों के कारण 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
2 जुलाई तक इनमें सबसे ज्यादा नुकसान एयर इंडिया (491 करोड़ रुपये) का हुआ है।
एयर रूट्स
मार्च में खोले गए थे दो रूट्स
एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया था।
हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी राहत दी गई थी। पाकिस्तानी क्षेत्र से कुल 11 एयर रूट्स हैं, जिनमें से नौ बंद थे।
मार्च में दो रूट को खोला गया था। इनमें से एक अरब सागर के ऊपर से होते हुए कराची, ग्वादर जाने वाला और दूसरा कराची के ऊपर से होते हुए गुजरात की तरफ जाने वाला रूट शामिल था।
नुकसान
एयरस्पेस बंद होने से क्या नुकसान था?
पाकिस्तान के ऊपर से जाने वाले एयर रूट बंद होने की वजह से पूर्व से पश्चिम की तरफ जाने वाले सैंकड़ों उड़ानों पर इसका असर पड़ा था।
इसके अलावा नई दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर जैसे एयरपोर्ट इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे।
इन एयरपोर्ट्स से जाने वाली उड़ानों को पाकिस्तानी एयरस्पेस में दाखिल होने से बचने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र के ऊपर से होते हुए यूरोप, उत्तरी अमेरिका और पश्चिम एशियाई देशों के लिए उड़ान भरनी पड़ती थी।
एयर स्ट्राइक
एयर स्ट्राइक की डर से बंद हुआ था एयरस्पेस
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे।
भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों ने 26 फरवरी की रात को पाकिस्तान को चकमा देते हुए अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया था।
इसके बाद दोनों देशों में तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया था। भारत ने अपने लड़ाकू विमान सीमा के स्थित एयरबेस पर तैनात कर दिए थे।
दूसरी एयर स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद कर दिया था।