वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण कई राज्यों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा अन्य जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं।
इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है। मनोरंजन जगत के कई कलाकार भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
अब दिग्गज अभिनेता जॉन अब्राहम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही उनकी पत्नी प्रिया भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी
हमने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है- जॉन
जॉन ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।
उन्होंने आज सुबह अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं तीन दिन पहले किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया था, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि उसे करोना संक्रमण है। प्रिया और मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हमने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है, इसलिए हम किसी के संपर्क में नहीं आए हैं।'
जानकारी
जॉन और प्रिया में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए
जॉन ने आगे बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली थी। जॉन और प्रिया में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। इसलिए उनके प्रशंसकों को चिंता करने की बात नहीं है। उम्मीद है कि यह कपल जल्द कोरोना से रिकवर हो जाएगा।
कलाकार
हाल में ये कलाकार कोरोना की चपेट में आए
हाल में अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। करीना के बाद शनाया कपूर इस वायरस की चपेट में आ गई थीं।
कुछ दिन पहले ही अर्जुन कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी इस वायरस के संक्रमण से नहीं बच पाईं।
हाल में इंडस्ट्री के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में अभिनय करते दिखेंगे जॉन
जॉन फिल्म 'अटैक' में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे। वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी अहम हिस्सा हैं। इसमें जॉन विलेन की भूमिका में हैं।
जॉन फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में काम कर रहे हैं। वह भूषण कुमार की एक फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं।
हिट मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' की हिन्दी रीमेक में भी जॉन दिखेंगे। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा था।
कोरोना वायरस
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33,750 नए मामले सामने आए और 123 मरीजों की मौत दर्ज हुई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन के 1,500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 11,877 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं नौ मरीजों की मौत हुई।