Page Loader
'हॉन्टेड 3D' का सीक्वल  तैयार, 14 साल बाद फिर डर के साये में गुजरेगी रात
विक्रम भट्ट लेर आ रहे ये हॉरर फिल्म

'हॉन्टेड 3D' का सीक्वल  तैयार, 14 साल बाद फिर डर के साये में गुजरेगी रात

Apr 16, 2025
05:57 pm

क्या है खबर?

भारत की पहली 3डी हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3D' को देख लोगों की रूह कांप उठी थी। खौफनाक दृश्यों और बेहतरीन निर्देशन ने इस फिल्म को शानदार बना दिया था। फिल्म एक से बढ़कर एक डरावने सीन थे, जिन्हें देख दर्शकों की चीख निकल गई थी। साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को हॉरर फिल्मों के लिए लोकप्रिय निर्देशक विक्रम भट्ट ने बनाया था। अब वह 14 साल बाद अपनी इस हिट फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं।

घोषणा

'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' का ऐलान

विक्रम भट्ट के निर्देशन वाली इस फिल्म का नाम 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' है। निर्माताओं ने एक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज तारीख और इसमें काम करने वाले कलाकारों के नाम का ऐलान किया है। 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' इसी साल 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती यानी मिमोह चक्रवर्ती और एक्ट्रेस चेतना पांडे लीड रोल में दिखाई देंगी.

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए मोशन पोस्टर

फिल्म

2011 में रिलीज हुई थी 'हॉन्टेड 3डी'

'राज' '1920' जैसी हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर विक्रम भट्ट इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और राकेश जुनेजा मिलकर करेंगे। विक्रम भट्ट के भाई महेश भट्ट इसके सह-निर्माताओं में से एक होंगे। 'हॉन्टेड 3डी' साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी मिमोह ही लीड रोल में थे। तब उनके साथ अभिनेत्री पिया बाजपेयी दिखाई दी थीं। हालांकि, सीक्वल में पिया की जगह चेतना पांडे ने ले ली है।

सीक्वल

पहले से ज्यादा खौफनाक होगा सीक्वल

विक्रम ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में दी हैं। उन्होंने 'राज' से लेकर '1920' और 'शापित' जैसी कई हॉरर फिल्में बनाईं और उनकी ज्यादातर सभी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है। अब विक्रम अपनी एक और खौफनाक कहानी से दर्शकों को डराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म का सीक्वल और भी ज्यादा डरावना होगा। हॉरर फिल्मों के बादशाह विक्रम को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह कहानी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी।

कमाई

बॉक्स ऑफिस पर हिट थी 'हॉन्टेड 3डी'

'हॉन्टेड 3डी' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म को 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और इसने दुनियाभर में लगभग 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म की कहानी काफी अलग थी, जिसने दर्शकों के डर के मारे रोंगटे खड़े कर दिए थे। फिल्म के दर्शकों को डराने के लिए काफी अच्छा माहौल बनाया गया था, वहीं कलाकारों ने भी बढ़िया काम किया थो। जियो हॉटस्टार और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।