
इस साल मेट गाला में डेब्यू करने जा रहे दिलजीत दोसांझ, प्रशंसक हुए उत्साहित
क्या है खबर?
दिलजीत दोसांझ की आवाज से लेकर अभिनय तक की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। देश हीं नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनके प्रशंसक छाए हुए हैं।
कोई शक नहीं कि जीवन में इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए दिलजीत ने दिन-रात मेहनत की है।
अब खबर आ रही है कि दिलजीत इस साल मेट गाला में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह इस अंतर्राष्ट्रीय फैशन इवेंट का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश हैं।
रिपोर्ट
कियारा आडवाणी भी करेंगी डेब्यू
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत इस साल मेट गाला में डेब्यू करने को तैयार हैं। इस खबर से उनके प्रशंसक खुश हो गए हैं।
वह गूगल पिक्सल के राजदूत के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। हालांकि, दिलजीत की टीम ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
उधर, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इस साल मेट गाला में डेब्यू करेंगी। प्रशंसक उनके लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म
'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे दिलजीत
काम के मोर्चे पर बात करें तो दिलजीत पिछली बार परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आए थे।
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब दिलजीत फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। इसमें सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे।
यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बताया जा रहा है।