Page Loader
कृतिका कामरा इस फिल्म में दिखाएंगी कमाल, 'पीपली लाइव' की निर्देशक लगाएंगी नैया पार
कृतिका कामरा दिखाएंगी कमाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kkamra)

कृतिका कामरा इस फिल्म में दिखाएंगी कमाल, 'पीपली लाइव' की निर्देशक लगाएंगी नैया पार

Apr 16, 2025
05:07 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री कृतिका कामरा एक बार फिर चर्चा में हैं। भले ही कृतिका ने टीवी के बाद फिल्मों का रुख किया। वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, फिल्मी पारी में उन्होंने अभी वो कमाल नहीं किया है, जो टीवी पर किया। पिछली बार करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' में नजर आईं कृतिका के हाथ अब एक नई फिल्म लग गई है। उन्होंने मशहूर निर्देशक अनुषा रिजवी से हाथ मिला लिया है।

रिपोर्ट

कृतिका निभाएंगी फिल्म में मुख्य भूमिका

कृतिका कामरा 'पीपली लाइव' की निर्देशक अनुषा रिजवी की अगली फिल्म का हिस्सा बनी हैं। खास बात यह है कि ये एक महिला केंद्रित फिल्म होने वाली है, जिसकी दारोमदार कृतिका पर होगा। वह इसमें एक बड़ी दमदार भूमिका निभाने वाली हैं। कृतिका के अलावा इस फिल्म में शीबा चड्ढा और श्रेया धनवंतरी सहित कई बेहतरीन कलाकारों को शामिल किया गया है। नारी शक्ति को दर्शाती यह फिल्म एक दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों के बीच पेश करेगी।

शूटिंग

दिल्ली में शुरू होने वाली है शूटिंग

प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "हम इस फिल्म के लिए एक प्रतिभाशाली टीम को साथ लाकर रोमांचित हैं। इसकी कहानी दमदार और मौजूदा समय के मुताबिक है। हमें विश्वास है कि यह दर्शकों को गहराई से प्रभावित करेगी। इस फिल्म की शूटिंग इस सप्ताह दिल्ली में शुरू होने वाली है। फिलहाल कलाकार फिल्म में अपने-अपने किरदार की तैयार में लगे हैं।" इस फिल्म की कहानी दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।

पिछली फिल्म

पिछली बार फिल्म 'भीड़' में दिखी थीं कृतिका

कृतिका धारावाहिक 'ये है मोहब्बत' में आरोही के किरदार के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा धारावाहिक 'कुछ तो लोग कहेंगे' में उन्होंने डॉ निधि की भूमिका से भी खूब वाहवाही लूटी। 2018 में उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मित्रों' से बॉलीवुड में कदम रखा था। पिछली बार वह राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'भीड़' में दिखी थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। फिल्म में कृतिका ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी।

पीपली लाइव

अनुषा रिजवी की पहली फिल्म 'पीपली लाइव' पहुंची थी ऑस्कर

साल 2010 में आई निर्देशक अनुषा रिजवी की पहली फिल्म 'पीपली लाइव' थी, जो आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी थी फिल्म एक गरीब किसान की कहानी थी, जो बड़े पर्दे पर आते ही छा गई थी। रघुबीर यादव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नसीरुद्दीन शाह भी इसका हिस्सा थे। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, वहीं इसे ऑस्कर भी भेजा गया था।