
22 साल बाद अभिनय की दुनिया में लौट रहीं राखी गुलजार, इस फिल्म में आएंगी नजर
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेत्री राखी गुलजार इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, वह लगभग 22 साल बाद अभिनय की दुनिया में जो लौट रही हैं।
वह जल्द ही बंगाली फिल्म 'अमर बॉस' में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। हमेशा की तरह राखी की अदाकारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
फिल्म
कब रिलीज होगी फिल्म?
'अमर बॉस' को 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। राखी इस फिल्म में शिबोप्रसाद मुखर्जी, श्राबंती चटर्जी, सौरसेनी मैत्र, गौरव चटर्जी और शाबित्री चटर्जी जैसे अन्य कलाकार के साथ नजर आएंगी।
बता दें कि राखी ने 1967 में बंगाली फिल्म 'बदहू बरण' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।
इसके बाद 1970 में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'जीवन मृत्यु' में नजर आईं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
RAAKHEE GULZAR RETURNS TO THE BIG SCREEN AFTER 22 YEARS – BENGALI FILM 'AAMAR BOSS' TEASER UNVEILS... 9 MAY 2025 RELEASE... Veteran actress #RaakheeGulzar makes a much-awaited comeback to the silver screen after 22 years with #AamarBoss.#AamarBossTeaser 🔗:… pic.twitter.com/nHHaq0Qqlf
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2025