
एक ब्लॉकबस्टर और 4 फ्लॉप, ये है सनी देओल की पिछली 5 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल फिल्म 'जाट' के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हो गए हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
फिल्म की समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धमाकेदार रहेगी।
आइए इसी कड़ी में हम आपको सनी की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।
#1
'मोहल्ला अस्सी'
शुरुआत करते हैं फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' से, जो 16 नवंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी के साथ साक्षी तंवर, रवि किशन, सौरभ शुक्ला और मुकेश तिवारी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
फिल्म ने टिकट खिड़की पर केवल 1.64 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#2
'भैयाजी सुपरहिट'
इसके बाद सनी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' लेकर आए थे। यह फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी मुंह के बल गिरी।
नीरज पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 6.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
सनी के साथ फिल्म में प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे नजर आए थे।
'भैयाजी सुपरहिट' को आप OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं।
#3
'ब्लेंक'
इस सूची में तीसरा नाम फिल्म 'ब्लेंक' का है, जो 3 मई, 2019 को रिलीज हुई थी। सनी के साथ इसमें करण कपाड़िया, करणवीर शर्मा और इशिता दत्ता ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन बेहजाद खम्बाटा ने किया था।
इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 5.15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
#4
'चुप: रिवेंज ऑफ द अर्टिस्ट'
आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द अर्टिस्ट' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसमें सनी के साथ दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट जैसे कलाकार नजर आए थे।
यह फिल्म 23 सितंबर, 2022 को रिलीज हुई थी। 19 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.6 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#5
'गदर 2'
पिछली बार सनी फिल्म 'गदर 2' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े।
यह सनी के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी। फिल्म को उम्मीद से बढ़कर सफलता मिली।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि फिल्म का बजट केवल 60 करोड़ रुपये था।
इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।