
हैदराबाद में शूट होगा 'भूत बंगला' का क्लाइमेक्स, आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार और तब्बू
क्या है खबर?
काफी समय से अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
इसके अलावा अक्षय इन दिनों फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
ताजा खबर यह है कि 'भूत बंगला' का क्लाइमेक्स जल्द ही हैदराबाद में शूट किया जाएगा।
रिपोर्ट
1 महीना का शेड्यूल तैयार
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय और तब्बू के साथ 'भूत बंगला' का क्लाइमेक्स जल्द ही हैदराबाद में शूट होगा। इसमें दोनों कलाकार आमने-सामने होंगे।
दरअसल, फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने एक महीने का शेड्यूल बनाया है। इस दौरान वह महत्वपूर्ण सीक्वेंस फ़िल्माएंगे। इसमें क्लाइमेक्स पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि मई के मध्य तक यह एक महीने का शेड्यूल पूरा जाएगा। इसी के साथ फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो जाएगी।
कलाकार
वामिका गब्बी भी हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित बताई जा रही हैं। अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर से साथ आए हैं। इससे पहले दोनों 'हेरा फेरी' (2000) में साथ काम कर चुके हैं।
'भूत बंगला' में परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी की तिकड़ी भी दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएगी। वामिका गब्बी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
'भूत बंगला' 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है।