
सनी लियोनी की सीरीज 'अनामिका' का ट्रेलर जारी, एक्शन में दिखी अभिनेत्री
क्या है खबर?
अभिनेत्री सनी लियोनी लाखों दिलों पर राज करती हैं। यही वजह है कि उनके आगामी प्रोजेक्ट्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।
अब उनकी अगली वेब सीरीज 'अनामिका' का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है। इस स्पाई थ्रिलर सीरीज में वह मार-धाड़ और एक्शन करते हुए दिखी हैं।
सोशल मीडिया पर सीरीज के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस सीरीज का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने किया है।
ट्रेलर
कैसा है इस सीरीज का ट्रेलर?
ट्रेलर में सनी एक स्पेशल एजेंट की भूमिका में नजर आई हैं, जो अपना अतीत भूल चुकी हैं।
ट्रेलर की शुरुआत में अनामिका (सनी) अपने पति डॉक्टर प्रशांत (अयाज खान) के साथ अच्छी जिंदगी जी रही होती हैं।
इसके बाद उनके जीवन में शांति भंग हो जाती है और सरकारी एजेंसियां उनके पीछे हाथ धोकर पड़ जाती हैं। फिर आगे चलकर वह सरकारी एजेंसियां सहित कई दुश्मनों से लोहा लेती हैं।
कहानी
क्यों सरकारी एजेंसियों और अनामिका के बीच शुरू होती है भिड़ंत?
ट्रेलर के अगले हिस्से में सरकारी एजेंसियों को पता चलता है कि उनकी एजेंट एम मरी नहीं हैं। वह पिछले तीन सालों से अनामिका के रूप में रह रही हैं। इसके बाद उन्हें बागी एजेंट मान लिया जाता है।
सरकारी एजेंसियों को इस बात का डर होता है कि अनामिका बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं। वह मंत्रियों से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं भी रखती हैं।
इसके बाद सरकारी एजेंसियों और अनामिका के बीच भिड़ंत शुरू हो जाती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
ट्रेलर में सनी को सबसे अधिक स्क्रीन स्पेस मिला है। अपने लुक, किरदार और गेटअप के साथ वह खूब जमी है। उनका अंदाज लोगों को पसंद आया है। अयाज और राहुल देव के अभिनय को भी कम करके नहीं आंका जा सकता।
रिलीज डेट
10 मार्च को MX प्लेयर पर रिलीज होगी सीरीज
'अनामिका' में सोनाली सहगल, समीर सोनी और शहजाद शेख प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। सीरीज में 'राज' डायरेक्टर विक्रम के साथ सनी पहली बार काम कर रही हैं।
इसमें कुल दस एपिसोड होंगे, जिसे MX प्लेयर पर 10 मार्च को रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि दर्शक शो को मुफ्त में MX प्लेयर पर देख पाएंगे।
यह एक एक्शन सीरीज होगी, जिसमें सनी मार्शल आर्ट्स करती देखेंगी। सीरीज का निर्माण विक्रम की बेटी कृष्णा भट्ट कर रही हैं।
विवाद
पिछले साल विवादों में आ गई थी 'अनामिका'
पिछले साल की शुरुआत में 'अनामिका' उस वक्त विवादों में आ गई थी, जब सेट पर कुछ लोगों ने हंगामा किया था।
शूटिंग के दौरान कुछ गुंडे पहुंच कर हंगामा करने लगे और विक्रम भट्ट से 38 लाख रुपये की मांग करने लगे थे। इसके बाद सनी को सुरक्षित जगह पर भेजा गया था।
यह मामला निर्देशक विक्रम से लेन-देन को लेकर जुड़ा था। एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मोघुल ने पेमेंट बकाया का आरोप लगाया था।