Page Loader
प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की 1,000 करोड़ी फिल्म पर आया ये बड़ा अपडेट
प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म पर आया नया अपडेट

प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की 1,000 करोड़ी फिल्म पर आया ये बड़ा अपडेट

Apr 03, 2025
07:57 pm

क्या है खबर?

एसएस राजामौली अपनी भव्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक जो भी फिल्में बनाई हैं, वो दर्शकों की कसौटी पर खतरी उतरी हैं। यही नहीं उनके सिनेमा की दुनियाभर में तारीफ हुई है। 'मगधीरा' हो, 'बाहुबली' हो या 'RRR', राजामौली यह साबित कर चुके हैं कि निर्देशन और रचनात्मकता के मामले में उनका कोई सानी नहीं। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'SSMB 29' को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसकी हीरोइन प्रियंका चोपड़ा हैं।

रिपोर्ट

2 भाग में नहीं बनेगी अब राजामौली की ये फिल्म

पिंकविला के मुताबिक, राजामौली ने 'बाहुबली' के साथ एक ही कहानी को 2 भागों में सुनाने का चलन शुरू किया था। कहा जा रहा था कि प्रियंका और महेश बाबू अभिनीत फिल्म 'SSMB 29' की कहानी को भी वो 2 हिस्सों में कहने वाले हैं। हालांकि, अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली ने अपनी यह योजना बदल दी है। अब उन्होंने 2 अलग-अलग भाग में कहानी कहने के बजाय एक ही भाग में पूरी कहानी समेटने का फैसला किया है।

फैसला

क्यों बदला राजामौली का मन?

राजामौली को लगता है कि 2 भाग की कहानी वाले फॉर्मूले का कई फिल्म निर्माताओं ने दुरुपयोग किया गया है।निर्माता-निर्देशक मुनाफा कमाने के लालच में अपने प्रोजेक्ट को जबरदस्ती खींचते रहते हैं। राजामौली अब अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट को कुछ इस तरह से पिरो रहे हैं ताकि वह पूरी कहानी एक ही बार में पर्दे पर पेश कर सकें। राजामौली इंडस्ट्री में मौजूद किसी भी भेड़चाल में खुद को शामिल नहीं करना चाहते, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है।

रिकॉर्ड

रिलीज होते ही अपना रिकॉर्ड तोड़ेंगे राजामौली

वैसे जब राजामौली ने यह फिल्म बनाने की सोची थी तो उन्होंने इसे एक ही भाग में बनाने का फैसला किया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि राजामौली की यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे लंबी फिल्म होने बन सकती है। भले ही इसकी लंबाई काफी ज्यादा होगी, लेकिन इसका एक-एक फ्रेम इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि दर्शक आखिर तक इसे देखे बिना सीट से उठ नहीं पाएंगे।

तैयारी

राजामौली जल्द ही करेंगे फिल्म की ऐलान

यह एक बहुस्तरीय कहानी है, जिसमें वास्तविकता और पौराणिक कथाओं को कल्पना और रोमांच के साथ मिलाया गया है। राजामौली ने पहले ही फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही वह फिल्म के फुटेज के साथ एक 2 मिनट के वीडियो के जरिए अपनी इस 1,000 करोड़ी फिल्म की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। इस फिल्म में महेश और प्रियंका के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।