सनी लियोन की वेब सीरीज 'अनामिका' के सेट पर विवाद, रोकी गई शूटिंग
अभिनेत्री सनी लियोन हाल ही में एक विवाद के कारण चर्चा में रही थीं। कुछ दिनों पहले ही केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक धोखाधड़ी के मामले में उनसे पूछताछ की थी। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि सनी लियोन अभिनीत विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'अनामिका' के सेट पर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। इससे कारण 'अनामिका' की शूटिंग रोकनी पड़ी है। यह मामला निर्देशक विक्रम भट्ट से लेन-देन को लेकर जुड़ा हुआ है।
विक्रम भट्ट से पैसों की मांग करने लगे कुछ लोग
विक्रम भट्ट की आगामी वेब सीरीज 'अनामिका' की शूटिंग के दौरान कुछ गुंडे पहुंच कर हंगामा करने लगे और विक्रम भट्ट से 38 लाख रुपये की मांग करने लगे। इसके कारण शूटिंग को रोकना पड़ा और उसकी लोकेशन को कहीं और स्थानांतरित किया गया। खबरों के मुताबिक, एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मोघुल का विक्रम से 38 लाख रुपये का लेन-देन है, जिस कारण ये विवाद हुआ। इसके बाद सनी लियोन को सुरक्षित जगह पर भेजा गया।
फाइटर्स असोसिएशन के लोगों ने किया हंगामा- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, हमला करने वाले लोग फाइटर्स असोसिएशन के थे। उन लोगों ने दावा किया कि वे अब्बास अली की बकाया पेमेंट के लिए विक्रम भट्ट से 38 लाख रुपये मांगने आए हैं। खबरों के मुताबिक, इकोनॉमिक टाइम्स ने जब अब्बास से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, "अब क्या बोलूं, फाइटर्स असोसिएशन इस मामले को देख रहा है। उम्मीद करता हूं वे इस मामले को सुलझा लेंगे।"
पेमेंट को लेकर नहीं हुआ कोई समझौता- विक्रम भट्ट
विक्रम भट्ट ने कहा, "मैं हतप्रभ रह गया। मुझे वास्तव में नहीं पता था कि मुझे क्या करना है। मैं सबसे पहले सनी की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहता था। मुझसे जबरदस्ती चेक्स के स्नैपशॉट्स मांगे गए, जो अब मैं अब्बास को दे दूंगा। उनकी टीम से कोई मुर्तजा आए और चेक ले गए।" भट्ट ने कहा कि उनके और अब्बास के बीच कथित पेमेंट को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ था।
विक्रम भट्ट ने अब्बास को भेजा कानूनी नोटिस
खबरों के मुताबिक, विक्रम भट्ट ने अब्बास को इस मामले के संबंध में कानूनी नोटिस भेजा है। इस कानूनी नोटिस में उन्होंने अब्बास पर जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं।
'अनामिका' में पहली बार विक्रम भट्ट के साथ काम कर रही हैं सनी
वेब सीरीज 'अनामिका' में निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ सनी पहली बार काम कर रही हैं। सनी के अलावा इस सीरीज में सोनाली सेहगल भी नजर आएंगी। इसमें कुल दस एपिसोड होंगे, जिसे MX प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा। यह एक एक्शन सीरीज होगी, जिसमें सनी मार्शल आर्ट्स करती देखेंगी। सीरीज का निर्माण विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट कर रही हैं। इससे पहले लॉकडाउन के कारण इस सीरीज की शूटिंग को रोकना पड़ा था।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं सनी
सनी लियोन को इस साल कई फिल्मों में अभिनय करते देखा जा सकता है। वह मलायाम कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'रंगीला' से मलायलम फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी। इसके अलावा वह इस साल फिल्म 'वीरमहादेवी' में भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।