Page Loader
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? सामने आ गई तारीख
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? (तस्वीर: इंस्टा/@therealemraan)

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? सामने आ गई तारीख

Apr 03, 2025
01:05 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है, वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर फिल्म के निर्माता हैं। बीते 28 मार्च को निर्माताओं ने 'ग्राउंड जीरो' का टीजर रिलीज किया था, जिसमें इमरान का धाकड़ अवतार दिख रहा है। अब फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। आइए जानें फिल्म का ट्रेलर कब आएगा।

ट्रेलर

कब आएगा फिल्म का ट्रेलर?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर 7 अप्रैल, 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च होगा। इमरान, रितेश, फरहान और तेजस भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें कि 'ग्राउंड जीरो' में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में उनके काम को काफी पसंद किया गया था।

जीरो ग्राउंड

25 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 

इमरान के साथ इस फिल्म में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और दीपक परमेश जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'ग्राउंड जीरो' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आमिर खान और सलमान खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' से होगा। लगभग 31 साल बाद यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।