2020 में IMDb पर सबसे कम रेटिंग पाने वाली पांच बॉलीवुड फिल्में
साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर समय लॉकडाउन में बीता। इस दौरा शॉपिंग मॉल से लेकर दुकानें सब कुछ बंद थीं। इसलिए सिनेमा हॉल भी बंद थे और लगभग सभी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही थीं। इस साल रिलीज हुई फिल्मों में कुछ बहुत अच्छी थीं, तो कुछ बहुत ही ज्यादा बुरी थीं। ऐसे में आज हम आपको 2020 की पांच बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें IMDb पर सबसे कम रेटिंग मिली।
सड़क 2 (IMDb रेटिंग- 1.1)
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'सड़क 2' उनकी ही फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है। पुरानी सड़क देखकर जहां आशिकी का असली मतलब समझ में आता है, वहीं यह सड़क देखकर सिर में दर्द होने लगता है। फिल्म में अराया, ज्ञान प्रकाश को बेनकाब करना चाहती है, क्योंकि उसे लगता है कि वही उसकी मां की मौत का जिम्मेदार है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बागी 3 (IMDb रेटिंग- 2.1)
अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'बागी 3' बागी फिल्म सीरीज की फिल्म है। इस एक्शन फिल्म में निर्देशक ने जो भी मन में आया, वो सब किया है। फिल्म में रॉनी के भाई का सीरिया में अपहरण हो जाता है। इसके बाद वह अकेले सीरिया जाकर पुरे देश से जंग लड़ता है। फिल्म देखकर यही अहसास होता है कि लेखक ने फूंककर फिल्म लिखी थी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूरऔर दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
लक्ष्मी (IMDb रेटिंग 2.4)
राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित फिल्म 'लक्ष्मी' तमिल फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। उस फिल्म में एक्टिंग करने वाले राघव इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म में आसिफ अपनी पत्नी रश्मि के साथ उसके मायके जाता है, जहां उसके अन्दर लक्ष्मी का भूत आ जाता है। इसके बाद लक्ष्मी अपने कातिलों से एक-एक करके बदला लेती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, कियारा अडवानी, अश्विनी कालसेकर, शरद केलकर, तरुण अरोरा, मनु ऋषि और राजेश शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
स्ट्रीट डांसर 3D (IMDb रेटिंग- 3.6)
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' 'ABCD' सीरीज की फिल्म है। इस फिल्म में कुछ भी नयापन नहीं है और फिल्म बहुत ज्यादा बोर करती है। फिल्म में दो विरोधी डांस ग्रुप स्ट्रीट डांसर और रुल ब्रेकर डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। बाद में दोनों सामान मकसद के लिए हाथ मिला लेते हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, राघव जुयाल, नोरा फतेही, वर्तिका झा और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मिसेज सीरियल किलर (IMDb रेटिंग- 4.8)
शिरीष कुंदर द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' हत्या पर आधारित है। यह भी 2020 की सबसे बुरी फिल्मों में से एक है, जिसे दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। फिल्म में एक डॉक्टर को हत्या के जुर्म में सजा हो जाती है। उसके बाद उसकी पत्नी उसी तर्ज पर हत्याएं करना शुरू कर देती है, ताकि उसका पति बेगुनाह लगे। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, मनोज बाजपेयी, चंदा जोशी और मोहित रैना मुख्य भूमिकाओं में हैं।