
मां श्रीदेवी के नक्शे-कदम पर खुशी कपूर, बोनी कपूर ने बेटी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
क्या है खबर?
खुशी कपूर पिछली बार 'नादानियां' में दिखी थीं। इसमें उनकी जोड़ी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली के साथ बनी थी।
एक ओर इस फिल्म की कहानी को लोगों ने घटिया बताया, वहीं खुशी और इब्राहिम को भी अभिनय के लिए दर्शकों व समीक्षकों से हरी झंडी नहीं मिली।
इसी बीच खबर है कि खुशी को फिल्म 'मॉम 2' में साइन किया गया है। इसी के साथ वह अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ाती दिखेंगी।
रिपोर्ट
'मॉम 2' की हीरोइन बनीं खुशी
पीपिंगमून के मुताबिक, बोनी फिल्म 'मॉम 2' बना रहे हैं। यह कहने को तो फिल्म का सीक्वल है, लेकिन इसकी कहानी का श्रीदेवी की 'मॉम' से कोई लेना-देना नहीं है।
केवल दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए और इसे फ्रैंचाइजी की शक्ल देकर निर्माता एक बार फिर वही सफलता भुनाने की कोशिश में हैं।
बता दें कि 'मॉम' श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी और इस फिल्म से भी दिग्गज अभिनेत्री ने देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया था।
मूकम
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
'मॉम' और 'मॉम 2' में 2 समानताएं होंगी। एक फिल्म की शैली और दूसरा फिल्म का विषय। इसकी कहानी भी न्याय की मांग करने वाले एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी।
फिलहाल इसके प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी।
इस बार गिरिश कोहली को फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो 'मॉम' के सह-लेखकों में से एक थे। इससे पहले उन्होंने सोहम शाह अभिनीत फिल्म 'क्रेजी' का निर्देशन किया था।
बयान
इंटरव्यू में बोनी ने कही थी ये बात
इस साल मार्च 2025 को बोनी कपूर IIFA अवॉर्ड्स 2025 में नजर आए थे। वहां उन्होंने बताया था कि वह 'मॉम' का सीक्वल बना रहे हैं।
उन्होंने कहा था, "मैंने खुशी कपूर की हालिया फिल्में 'आर्चीज', 'लवयापा' और 'नादानियां' देखीं। मैं अब 'नो एंट्री' के बाद उनके साथ एक फिल्म की प्लानिंग कर रहा हूं। ये फिल्म 'मॉम 2' होगी। वह अपनी मां के नक्शेकदम पर चल रही हैं। उम्मीद है कि वह भी अपनी मां जितनी सफला हासिल करेंगी।"
फिल्म
'मॉम' के कलाकार और कमाई
श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई 2017 में रिलीज हुई थी। रवि उद्यावर ने इसका निर्देशन किया था, वहीं फिल्म को संगीत एआर रहमान ने दिया था।
श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सजल अली, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दिकी और अभिमन्यु सिंह इस फिल्म का हिस्सा थे।
'मॉम' का बजट 35 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने 2 राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किए थे।