रिश्तेदार ने महेश भट्ट को बताया इंडस्ट्री का 'डॉन', लगाए कई गंभीर आरोप
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी सोशल मीडिया पर महेश भट्ट को लेकर काफी कुछ कहा गया था। अब लवीना लोध नाम की उनकी एक रिश्तेदार ने ही उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए महेश भट्ट को इंडस्ट्री का 'डॉन' बताया है, जिन्होंने कई लोगों की जिंदगियों को बर्बाद कर दिया।
अमायरा दस्तूर और सपना पब्बी जैसी हस्तियों को होते हैं ड्रग्स सप्लाई- लवीना
लवीना ने इस वीडियो में महेश भट्ट पर उन्हें और उनके परिवार का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। लवीना ने अपनी इस वीडियो में कहा, "मैं यह वीडियो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बना रही हूं। मेरी शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सबरवाल से हुई थी। मैंने उनके खिलाफ तलाक का केस फाइल किया है। क्योंकि मुझे पता चला कि वह अमायरा दस्तूर और सपना पब्बी जैसी बॉलीवुड हस्तियों को ड्रग्स सप्लाई करते हैं।"
डायरेक्टर्स को लड़कियां सप्लाई करता है महेश भट्ट का भांजा- लवीना
लवीना ने बताया कि उनके पति डायरेक्टर्स को लड़कियां भी सप्लाई करते हैं। उन्होंने कहा, "सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को भी है। वह इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डॉन है और इस पूरे सिस्टम को वही ऑपरेट कर रहे हैं।" लवीना ने आगे कहा, "अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते तो वह आपका जीना दुष्वार कर देते हैं। महेश भट्ट ने कई लोगों की जिंदगियां बर्बाद की हैं। उनके एक कॉल से लोगों का काम चला जाता है।"
पुलिस स्टेशन में नहीं लिखी जाती शिकायत- लवीना
लवीना ने आगे दावा किया है, "जब से मैंने उनके खिलाफ शिकायत की है तभी से वह मेरे पीछे पड़ गए हैं। वह अलग-अलग तरीकों से मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वह मुझे घर से निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "पुलिस स्टेशन में कोई मेरी शिकायत लिखने को तैयार नहीं है और अगर लिख भी लेते हैं तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती।"
लवीना ने महेश भट्ट को कहा ताकतवर शख्सियत
अंत में लवीना ने कहा, "अगर मुझे या परिवार को कुछ हो जाता है तो उसके लिए महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सबरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल जिम्मेदार होंगे।" उन्होंने कहा, "कम से कम लोगों को पता तो चले कि बंद दरवाजे के पीछे इन्होंने कितने लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं और ये आगे भी क्या-क्या कर सकते हैं। क्योंकि महेश भट्ट बहुत ताकतवर प्रभावशाली शख्सित हैं।"
जिया खान की मां और सुशांत के दोस्त ने भी लगाए थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि इससे पहले दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने भी कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में महेश भट्ट को बॉलीवुड माफिया का हिस्सा बताया था। दूसरी ओर सुशांत की मौत के बाद दिवंगत अभिनेता के एक दोस्त ने भी महेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सुशांत की मौत की साजिश रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और उनके शुगर डैडी महेश भट्ट ने रची है।