सोनी लिव पर मौजूद ये वेब सीरीज हैं बड़े काम की, समीक्षकों ने भी लुटाया प्यार
क्या है खबर?
OTT पर आप क्राइम से लेकर रोमांस और एक्शन तक अपने मनमुताबिक कोई भी वेब सीरीज या फिल्में देख सकते हैं।
सोनी लिव भी एक बेहतरीन OTT प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। अगर आप कोई बढ़िया और मनोरंजक सीरीज देखने की तलाश में हैं तो इधर आपके लिए एक से बढ़कर एक वेब शो मौजूद हैं, जो सचमुच आपका दिन बना देंगे।
आइए जानें सोनी लिव पर मौजूद उन सीरीज के बारे में, जिन्हें समीक्षकों से भरपूर प्यार मिला।
#1
'रॉकेट बॉयज'
शुरुआत करते हैं वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' से, जो 2 वैज्ञानिकों विक्रम साराभाई और डॉक्टर होमी जे भाभा की। उन्हें क्या मुश्किलें देखनी पड़ती हैं, साथ काम करते हुए आपसी मतभेद कैसे पैदा होते हैं, साथ ही इस बीच भारत का इतिहास कैसे बदल रहा होता है, यही सब 'रॉकेट बॉयज'में दिखाया गया है।
कई पुरस्कार जीत चुकी इस सीरीज में जिम सर्भ के काम की भी समीक्षकों ने जमकर तारीफ की है। इसका दूसरा सीजन भी हिट रहा है।
#2 और #3
'महारानी' और 'गुल्लक'
हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी खूब प्यार मिला।
इस सीरीज की कहानी 90 के दशक के बिहारी सियासी दंगल पर आधारित है।
हुमा सीरीज में रानी की भूमिका में हैं, जिसके पति बिहार के मुख्यमंत्री होते हैं, लेकिन उन्हें अचानक से राजनीतिक पड्यंत्र का शिकार बना दिया जाता है।
उधर मध्यमवर्गीय परिवारों की सच्ची दास्तां कहती बेहतरीन वेब सीरीज 'गुल्लक' के तीनों सीजन समीक्षकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं।
#4 और #5
'स्कैम 1992' और 'निर्मल पाठक की घर वापसी'
प्रतीक गांधी अभिनीत 'स्कैम 1992' में हर्षद शांतिलाल मेहता के शेयर बाजार घोटाले को बखूबी दिखाती है। इस घाेटाले में हर्षद ने देश के कई नामी बैंकों से 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था।
उधर 'निर्मल पाठक की घर वापसी' कहानी है एक ऐसे आदमी की, जो 24 साल बाद अपने गांव लौटता है और वहां की व्यवस्था को सिरे से बदलने की कोशिश करता है। यह सीरीज छुआछूत और जातिवाद को ठीक तरीके से पर्दे पर उतारती है।
#6 और #7
'डॉक्टर अराेड़ा' और 'फाडू़'
डॉक्टर अरोड़ा निर्देशक इम्तियाज अली की सीरीज है, जो ऐसी वर्जित बीमारियों पर बात करती है, जिनके बारे में ज्यादा बातचीत नहीं की जाती और शर्म की वजह से लोगों की जान पर बन आती है।
दूसरी ओर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की सीरीज 'फाड़ू- अ लव स्टोरी' मुंबई में बसे बंबई की कहानी है। कैसे गंदी-बजबजाती नालियों के बीच रहने वाले ऊंची इमारतों के सपने देखते हैं। ये बदलते देश में कहीं पीछे छूट गई इंसानियत की कहानी है।