Page Loader
'दहन' से 'टाइपराइटर' तक, डराने के साथ भरपूर मनोरंजन करेंगी OTT पर मौजूद ये हॉरर सीरीज
OTT पर देखिए ये शानदार हॉरर सीरीज

'दहन' से 'टाइपराइटर' तक, डराने के साथ भरपूर मनोरंजन करेंगी OTT पर मौजूद ये हॉरर सीरीज

लेखन मेघा
Mar 13, 2024
07:48 am

क्या है खबर?

आज के समय में फिल्में और सीरीज देखना हर किसी को पसंद आता है, वहीं OTT प्लेटफॉर्म के आगमन के बाद से ही अब घर बैठे लोग अपनी पसंद की चीजें आसानी से देख पाते हैं। ऐसे में अगर आप हॉरर कंटेंट देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हमने OTT पर मौजूद कुछ शानदार वेब सीरीज की सूची तैयार की, जो डराने के साथ आपका मनोरंजन भी करेंगी। आइए इन सीरीज पर नजर डालते हैं।

#1

'अधूरा' 

बीते साल आई वेब सीरीज 'अधूरा' नीलगिरि वैली स्कूल की कहानी है, जिसमें अजीब घटनाएं घटती हैं। इसमें दिखाया गया है कि एक छात्र की मौत हो जाती है और जब उसकी क्लास के बच्चे कई सालों बाद वापस स्कूल लौटते हैं तो कई लोगों की मौत हो जाती है। इस सीरीज में इश्वाक सिंह मुख्य भूमिका में थे तो रसिका दुग्गल और जोआ मोरानी भी शामिल थीं। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#2

'टाइपराइटर' 

सुजॉय घोष की 2019 में आई 'टाइपराइटर' उन वेब सीरीज में शुमार है, जो आपको शुरू से अंत तक अपने साथ बांधे रखती हैं। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक भूतिया घर में जब नया परिवार रहने आता है तो उसके साथ अजीबोगरीब घटनाएं घटती हैं। सीरीज में पूरब कोहली, समीर कोचर और पालोमी घोष शामिल थे तो कई बाल कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 5 एपिसोड की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#3

'घोल' 

राधिका आप्टे अभिनीत 'घोल' की कहानी भी दर्शकों को डरावना एहसास कराती है। साल 2018 में आई यह सीरीज एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाती है, जिसके साथ मिलिट्री की कैद में डरावनी घटनाएं घटती हैं। इस सीरीज में सिर्फ 3 एपिसोड हैं, लेकिन इसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। कहानी में जान डालने का काम राधिका की जानदार अदाकारी ने किया है, जो आपका भी दिल जीत लेगी। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

#4

'दहन'

2022 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई सीरीज में टिस्का चोपड़ा, सौरभ शुक्ला, लहर खान और मुकेश तिवारी जैसे सितारे नजर आए थे। इसकी कहानी राजस्थान के एक गांव शिलासपुर की है, जिसमें IAS बनी टिस्का अंधविश्वास और पाखंड करने वाले लोगों से लड़ती नजर आती हैं। इसमें राकन का रहस्य दिखाया गया है, जिससे पूरा गांव डरता है। ऐसे में यह मनोरंजन से भरपूर है और परिवार के साथ देखने के लिए शानदार साबित होगी।

#5

'भ्रम'

'भ्रम' भी एक डरावनी सीरीज है, जिसमें कल्कि कोचलिन ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है। इसे एक हॉरर सीरीज के साथ मनोवैज्ञानिक सीरीज भी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें मुख्य किरदार को PTSD (मनोवैज्ञानिक स्थिति) से पीड़ित दिखाया गया है। लड़की को अपनी बीमारी का पता लगते ही हर जगह एक लड़की नजर आती है, जिससे डर का तड़का लगता है। इस सीरीज का लुत्फ आप ZEE5 पर घर बैठे उठा सकते हैं।