
रणदीप हुड्डा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आई समाने
क्या है खबर?
रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं, जो आज (22 मार्च) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इस फिल्म के जरिए अभिनेता ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है।
फिल्म में रणदीप न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, बल्कि इससे उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है।
अब 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट
मई में हो सकता है फिल्म का प्रीमियर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'स्वतंत्र वीर सावरकर' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद ZEE5 पर दस्तक देगी।
फिल्म का प्रीमियर मई की शुरुआत में किया जाएगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' को दर्शकों के साथ समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिली रही हैं।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म पहले दिन 1 से 2 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
रणदीप
इन भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में छोटे पर्दे की प्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में उनकी जोड़ी रणदीप के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है और खूब प्यार मिल रहा है।
अमित सियाल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ मराठी भाषा में देख सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का सामना कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से हो रहा है।