
पूजा भट्ट की 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का पहला पोस्टर जारी, प्रोमो वीडियो भी आया सामने
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी निर्देशक, निर्माता और निर्माता पूजा भट्ट ने हाल ही में अपनी नई वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ऐलान किया था, जिसके निर्देशक की कमान नित्या मेहरा, करण कपाड़िया, कोपल नैथानी और सुधांशु सरिया ने संभाली है।
अब 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है।
इसके साथ निर्माताओं ने सीरीज का प्रोमो वीडिया भी साझा किया है, जिसकी रोमांस और थ्रिलर से भरपूर है।
बिग गर्ल्स डोंट क्राई
कब और कहां होगा वेब सीरीज का प्रीमियर?
'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का प्रीमियर 14 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
आशी दुआ सारा और करण कपाड़िया इस सीरीज के निर्माता हैं तो वहीं इसकी कहानी सुधांशु सरिया, अदवितिया करेंग दास, सुनयना कुमारी और राधिका मल्होत्रा ने मिलकर लिखी है।
इस सीरीज में पूजा के अलावा जोया हुसैन, लवलीन मिश्रा, मुकुल चड्डा, राइमा सेन, दलाई तेनजिन लहकीला, और अनीत पड्डा जैसे दिग्गज सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
coming-of-age like never before! ✨#BGDConPrime, March 14#NityaMehra #KKapadias @iamsuds @ashidua_fue#KopalNaithani #MangataFilmss @thisisavantika#Lhakyila #AfrahSayed #AneetPadda #Akshita #Dalai #Vidushi #PoojaBhatt #ZoyaHussain #RaimaSen#LovleenMisra #ManjoreeKar… pic.twitter.com/cwtGPC4saS
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 5, 2024