
वरुण तेज की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक
क्या है खबर?
वरुण तेज की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' को इस साल 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
यह फिल्म हिंदी के साथ तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म में वरुण की जोड़ी अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ बनी है।
अब 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' ने अमेजन प्राइम वीडियो का दरवाजा खटखटा दिया है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
ऑपरेशन वैलेंटाइन
शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने किया है फिल्म का निर्देशन
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के निर्देशन की कमान शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने संभाली है तो वहीं संदीप मुड्डा इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म नंदकुमार अब्बिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म में नवदीप और मीर सरवर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की कहानी भारतीय वायु सेना पर आधारित है।
लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.05 करोड़ रुपये कमाए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
they risked it all to honour the fallen, witness the operation come alive!#OperationValentineOnPrime, watch nowhttps://t.co/4AlFuYMpRi pic.twitter.com/aOoAv4lHQa
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 22, 2024