
बॉलीवुड एक्टर जिम सरभ ने खरीदी BMW 6-सीरीज GT कार, कीमत 83.21 लाख रुपये
क्या है खबर?
बॉलीवुड एक्टर जिम सरभ ने नई BMW 6-सीरीज GT कार खरीदी है। उन्हें BMW की इस लग्जरी कार की डिलीवरी मिल चुकी है।
देश में इस गाड़ी की कीमत 83.21 लाख से 87.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
BMW 6-सीरीज GT के भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में उपलब्ध है।
हालांकि, यह पता नहीं चला है कि संजू फिल्म में शानदार भूमिका अदा करने वाले इस अभिनेता ने इनमें से कौन-सा मॉडल खरीदा है।
कार कलेक्शन
लग्जरी कारों के शौकीन हैं जिम सरभ
एक्टर जिम सरभ को भी अन्य बॉलीवुड हस्तियों की तरह ही अपने गैराज में लग्जरी कारें रखने का शौक है।
इससे पहले उनके पास एक BMW कार, एक होंडा सिटी और अन्य कारें मौजूद हैं। वे किया कार्निवल के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं।
बता दें, एक्टर ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' काफी लोकप्रिय हुई थी, जिसने फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2022 में 6 श्रेणियों में पुरस्कार जीते थे।