ये हैं बॉलीवुड के दमदार सहायक किरदार, जो मुख्य किरदारों के सामने भी अलग चमके
बीते एक दशक में बॉलीवुड ने कई शानदार किरदारों से दर्शकों का परिचय कराया है। सिर्फ मुख्य किरदार ही नहीं, कई फिल्मों में सहायक किरदारों ने भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। चाहे कॉमेडी ड्रामा हो, बायोपिक हो, पीरियड ड्रामा या फिर फैमिली एंटरटेनर, हर तरह कि फिल्मों में सहायक किरदारों की अहम भूमिका रही। इन किरदारों को निभाने वाले कई कलाकारों का अभिनय इतना उम्दा रहा कि वे फिल्म की जान बन गए।
सिद्धांत चतुर्वेदी- गली बॉय
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' 2019 में आई थी। यह फिल्म रैपर नेजी और डिवाइन के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में रणवीर मुख्य भूमिका में थे, वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी सपोर्टिंग रोल में नजर आए। MC शेर के किरदार में अपने दमदार अभिनय से सिद्धांत ने अपनी पहचान बनाई। उनका अभिनय दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को खूब पसंद आया। इसके बाद सिद्धांत, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'गहराइयां' में नजर आए।
प्रियंका चोपड़ा- बाजीराव मस्तानी
फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में भले ही प्रियंका चोपड़ा सपोर्टिंग रोल में नजर आईं, लेकिन फिल्म के प्रमोशन से लेकर पुरस्कार समारोह तक, उनका किरदार छाया रहा। यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेमिका मस्तानी की प्रेमकहानी पर आधारित थी जबकि प्रियंका ने फिल्म में बाजीराव की पत्नी काशीबाई की भूमिका निभाई थी। यह प्रियंका का अभिनय ही था कि आज भी सोशल मीडिया पर अकसर काशीबाई के कुछ दृश्य रील्स के रूप में दिखाई देते रहते हैं।
विक्की कौशल- संजू
रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दिग्गज अभिनेता संजय दत्त के बायोपिक थी। फिल्म में जहां रणबीर ने संजय का किरदार निभाया था, वहीं विक्की कौशल सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। उन्होंने संजय के करीबी दोस्त कमली का किरदार निभाया था। कमली संजय की जिंदगी का अहम हिस्सा रहे हैं और हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया। विक्की द्वारा इस किरदार को निभाने के बाद लोग कमली के बारे में सर्च करने लगे।
जिम सर्भ- पद्मावत
संजय लीला भंसाली की भव्य फिल्म 'पद्मावत' में हर कलाकार का प्रदर्शन उम्दा था। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। जहां रणवीर ने अपनी स्क्रीन प्रजेंस से सबको दंग कर दिया था, वहीं उनके सहायक मलिक कफूर का किरदार निभाने वाले जिम सर्भ ने अपनी कला से सबका ध्यान खींचा। इस फिल्म के बाद जिम भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी नजर आए थे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी- बजरंगी भाईजान
'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। यह फिल्म 2015 में आई थी। फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में बजरंगी (सलमान) भारत में खोई एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके परिवार से मिलाने का बीड़ा उठाता है। उसके इस सफर में पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब उसकी मदद करता है। यह किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था। फिल्म रिलीज होने के बाद चांद नवाब का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ।