अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023: शेफाली शाह, जिम सरभ और वीर दास ने बनाई जगह
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023 के लिए नामांकित हुए सितारों की सूची जारी कर दी गई है।
इस सूची में अलग-अलग 14 श्रेणियों में 20 देशों के 56 सितारों को नामांकन मिला है, जिसमें 3 भारतीय सितारे भी शामिल हैं।
इस साल शेफाली शाह, जिम सरभ और वीर दास एमी पुरस्कार के लिए नामांकित होने की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
आइए जानते हैं कि किस सितारे को किस श्रेणी में नामांकन हासिल हुआ है।
खुशी
नामांकन पाकर खुश हैं शेफाली
शेफाली को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामांकित किया गया है।
उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं जो महसूस कर रही हूं उसे बताने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। 'दिल्ली क्राइम' मेरे लिए एक खास प्रोजेक्ट है। इसके लिए नामांकित होना बहुत शानदार है।"
इस श्रेणी में शेफाली के साथ मैक्सिको की कार्ला सूजा, डेनमार्क की कोनी नीलसन और ब्रिटेन की अभिनेत्री बिली पाइपर भी नामांकित हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
2020 में वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के पहले सीजन ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का एमी पुरस्कार जीता था। यह भारत की ओर से एमी पुरस्कार जीतने वाली पहली वेब सीरीज थी। इस सीरीज की कहानी दिल्ली में हुए निर्भया मामले पर आधारित थी।
बयान
'रॉकेट बॉयज' में शानदार प्रदर्शन के लिए जिम को मिला नामांकन
जिम को वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला है। इसमें उन्होंने भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाने वाले परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी भाभा की भूमिका निभाई थी।
अभिनेता का कहना है कि वह काफी खुश और उत्साहित हैं। दुनियाभर के प्रतिभाशाली व्यक्तियों के बीच पहचाना जाना उनके लिए सम्मान की बात है।
अर्जेंटीना के गुस्तावो बासानी, स्वीडन के जोनास कार्लसन और ब्रिटेन के अभिनेता मार्टिन फ्रीमैन इस श्रेणी में नामांकित हैं।
बयान
वीर अपने कॉमेडी शो के लिए हुए नामित
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता वीर को नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नामांकित किया गया है।
अभिनेता ने कहा, "कॉमेडी जैसी श्रेणी में दुनियाभर के बड़े टीवी शो के साथ नामांकित होना बड़ी बात है। मैं भारत, भारतीय कॉमेडी और भारतीय स्टैंड-अप का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए बहुत खुश हूं।"
वीर के साथ ब्रिटेन का कॉमेडी शो 'डेरी गर्ल्स सीजन 3', अर्जेंटीना का 'एल एनकारगाडो' और फ्रेंच शो 'ले फ्लेमबेउ 2' भी नामांकित है।
सम्मान
एकता कपूर भी होंगी सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-संस्थापक और फिल्म निर्माता एकता कपूर को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसका ऐलान पहले ही हो गया था।
एकता को डायरेक्टोरेट पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ वह एमी पुरस्कार में सम्मानित होने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता बन जाएंगी।
मालूम हो कि पुरस्कार समारोह का आयोजन 20 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होगा। इस बार राधिका मदान एमी के सेमीफाइनल जजिंग राउंड की जूरी में शामिल थीं।