Page Loader
'ऐ वतन मेरे वतन' से लेकर 'लुटेरे' तक, इस हफ्ते मनोरंजन करेंगी ये फिल्में और सीरीज
जानिए, इस हफ्ते ले सकते हैं किन वेब सीरीज और फिल्मों का मजा

'ऐ वतन मेरे वतन' से लेकर 'लुटेरे' तक, इस हफ्ते मनोरंजन करेंगी ये फिल्में और सीरीज

लेखन पलक
Mar 22, 2024
02:56 pm

क्या है खबर?

इस हफ्ते एक बार फिर फिल्मों और OTT की दुनिया में रुचि रखने वालों के मनोरंजन के लिए बहुत-सी फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं। जो लोग सिनेमाघरों का रुख करने में असफल हैं उनके लिए OTT पर कई फिल्में दस्तक दे रही हैं। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोग्राफिकल फिल्म रिलीज हई। मार्च के इस हफ्ते में 'ऐ वतन मेरे वतन' से लेकर 'ओपनहाइमर' तक आपके मनोरंजन के लिए हाजिर है।

#1

'ऐ वतन मेरे वतन'

कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी 'ऐ वतन मेरे वतन' आजादी की मुहिम में शामिल हुई उषा मेहता की जिंदगी में झांकने का मौका देती है। इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म में अंग्रेजों के खिलाफ उषा और उनके साथियों द्वारा चलाए गए रेडियो ने आजादी में क्या योगदान दिया यह दिखाया गया है। फिल्म में सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं और इमरान हाशमी मेहमान भूमिका में दिखे। यह 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।

#2

'फाइटर'

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' ने भी इस हफ्ते OTT पर दस्तक दे दी है। फिल्म की कहानी पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने के लिए गठित की गई एयरफोर्स की एक यूनिट की कहानी है। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी थी। अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह नेटफ्लिक्स पर 21 मार्च को रिलीज हो चुकी है।

#3

'ओपेनहाइमर'

क्रिस्टोफर नोलन की ऑस्कर विजेता 'ओपनेहाइमर' अभी भी खबरों में है। फिल्म में दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन को दिखाया गया है। इसमें किलियन मर्फी, एमिली ब्लंट और रॉबर्ट डाउनी जूनियर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। यूं तो यह पहले से अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध थी, लेकिन इसके लिए पैसे देने पड़ते थे। हालांकि, अब 21 मार्च को 'ओपेनहाइमर' जियो सिनेमा पर फ्री में दस्तक दे चुकी है।

#4

'लुटेरे'

वेब सीरीज 'लुटेरे' पिछवले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। हंसल मेहता की इस काल्पनिक थ्रिलर सीरीज के निर्देशन की कमान जय मेहता ने संभाली है। सीरीज की कहानी सोमालिया के तट पर लुटेरों द्वारा भारतीय जहाज का अपहरण करने पर आधारित है। निर्माताओं ने इस कहानी को रोमांस का तड़का लगाकर और रोमांचक बनाया है। साीरीज में रजत कपूर मुख्य भूमिका में हैं। 'लुटेरे' 22 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।

#5

'स्वतंत्र वीर सावरकर'

स्वतंत्रता सैनानी वीर सावरकर की जिंदगी को फिल्मी पर्दे पर लाने वाली फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' दस्तक दे दी है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने अभिनय के साथ ही निर्माण और निर्देशन की कमान भी संभाली है। फिल्म में सावरकर के बचपन से लेकर उनके ऊपर लगे महात्मा गांधी के कत्ल आरोप तक को दिखाया गया है। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप के अभिनय ने कमाल किया है। यह फिल्म आप अपने पास के सिनेमाघरों में देख सकते हैं।