
हंसल मेहता की 'लुटेरे' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे यह वेब सीरीज
क्या है खबर?
हंसल मेहता इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'लुटेरे' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमाल जय मेहता ने संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'लुटेरे' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जो एक्शन से भरपूर है।
यह एक काल्पनिक थ्रिलर कहानी है, जोकि समुद्री लुटेरों पर बनाई गई है।
सोमालिया के तट पर लुटेरों ने भारतीय जहाज का अपहरण कर लिया है। सीरीज की कहानी इसी पर आधारित है। इसमें रोमांस का तड़का भी लगाया गया है।
लुटेरे
22 मार्च से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा प्रीमियर
'लुटेरे' का प्रीमियर 22 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
इसमें रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और आमिर अली जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'लुटेरे' के अलावा हंसल अपनी आगामी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
'द बकिंघम मर्डर्स' की कहानी पुलिसकर्मी जसमीत (करीना) की है, जो एक हमले में अपने बच्चे को खो देती है।
ट्विटर पोस्ट
वेब सीरीज 'लुटेरे' का ट्रेलर आया सामने
Trailer out for Hotstar Specials #Lootere
— BINGED (@Binged_) March 6, 2024
Check out!https://t.co/wNypxgL40P
Premieres on @DisneyPlusHS on 22nd March!@KarmaMediaEnt @mehtahansal #shaaileshrsingh @JaiHMehta @Suparn @VishalKapoorVK #AnshumanSinha #VivekGomber @AmrutaOfficial #RajatKapoor @ali_aamir