'अंधाधुन' से 'ब्लैकमेल' तक, OTT पर देखिए ये शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में
OTT पर फिल्में देखना तो हर किसी को पसंद आता है। किसी को हंसी-मजाक वाली फिल्में अच्छी लगती हैं तो कोई एक्शन या डर का तड़का चाहता है। इसी तरह कई लोगों को डॉर्क कॉमेडी फिल्में देखने में मजा आता है, जिनमें हसंते-हंसाते कई गंभीर विषयों या अपराध की घटनाओं को दिखाया जाता है। अब अगर आप डॉर्क कॉमेडी फिल्में देखना चाहते हैं तो हमारी ये सूची आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। आइए इन फिल्मों पर नजर डालते हैं।
'अंधाधुन' और 'देली बेली'
आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' 2018 में आई थी। इसमें पियानो बजाने वाला आकाश (आयुष्मान) एक हत्या होते हुए देखता है और अंधा होने का नाटक करता है। इसके बाद वह मुश्किलों में फंसता जाता है। 2011 में इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय कपूर अभिनीत 'देली बेली' में 3 लोगों की कहानी दिखाई थी, जो गलती से गैंगस्टर का निशाना बनते हैं और उसके हीरे गंवा देते हैं। दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।
'लूडो' और 'डार्लिंग्स'
2020 में आई फिल्म 'लूडो' में 4 कहानियां अलग-अलग चलती हैं, जो आखिर में एक लूडो के खेल में मिल जाती हैं। इसमें अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा जैसे कई सितारे शामिल थे। 'डार्लिंग्स' में आलिया भट्ट और विजय वर्मा शामिल थे। इसमें दिखाया था कि पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है, जिसके बाद पत्नी अपनी मां (शेफाली शाह) के साथ उससे बदला लेती है। इन्हें फिल्मों को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'पीपली लाइव'
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' 4 महिलाओं की कहानी है, जो समाज के रूढ़िवादी नियमों को तोड़कर अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद फिल्म में कॉमेडी के साथ शानदार कहानी दिखने को मिलेगी। 'पीपली लाइव' ऐसी फिल्म है, जो आपका दिल जीत लेगी। इसमें एक किसान की कहानी दिखाई गई है, जो सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे के लिए आत्महत्या करने को तैयार हो जाता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'जाने भी दो यारो' और '7 खून माफ'
'जाने भी दो यारो' 2 फोटोग्राफर की कहानी है, जो भ्रष्टचार का पता लगाते हैं और गलती से एक हत्या की तस्वीर खींच लेते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद फिल्म में ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कूपर शामिल थे। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म '7 खून माफ' में दिखाया है कि अभिनेत्री का किरदार सच्चे प्यार की तलाश में शादी करता है, लेकिन हर बार अपने पति को ही मार देता है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'ब्लैकमेल' और 'ओए लकी लकी ओए'
इरफान खान ने फिल्म 'ब्लैकमेल' में सेल्स एग्जीक्यूटिव का किरदार निभाया था, जिसे अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चलता है। वह अपनी पत्नी के लिए जाल बिछाता है, लेकिन खुद ही उसमें फंस जाता है। फिल्म कॉमेडी के साथ सस्पेंस से भरपूर है। 'ओए लकी लकी ओए' में अभय देओल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। यह एक छोटे चोर की कहानी थी, जो बाद में बड़ा बन जाता है। दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं।