कीर्ति कुल्हारी और जिम सरभ ने किया अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म का ऐलान, बनेंगे माता-पिता
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी और जिम सरभ दोनों ही अभिनय जगत में अपना दमखम दिखा चुके हैं। बॉलीवुड और OTT की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके ये कलाकार अब विदेशों में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। खबर है कि दोनों अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'सच इज लाइफ' में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आई हैं, वहीं खुद कृति और सरभ ने भी फिल्म में अपनी-अपनी मौजूदगी पर मोहर लगा दी है।
बच्चे के लिए मां-बाप का समर्पण दिखाएगी फिल्म
वैराइटी के मुताबिक, हर्ष महादेश्वर फिल्म के निर्देशक हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। फिल्म का नाम 'सच इज लाइफ' है और यह मुंशी परिवार के असल जीवन की कहानी पर आधारित होगी। इसमें एक समर्पित माता-पिता की कहानी दिखाई जाएगी, जो डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित अपने 3 साल के बेटे को हर हाल में वो जीवन देने पर दृढ़ हैं, जिसका वह वास्तविक हकदार है। फिर चाहे उसकी स्थिति कितनी दयनीय क्यों न हो।
न्यूजबाइट्स प्लस
विशेषज्ञों के मुताबिक, जब किसी के शरीर में डायस्ट्रोफिन नाम का प्रोटीन कम बनने लगता है तो डचेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (DMD) बीमारी हो जाती है। DMD की वजह से शरीर की हड्डियां और मांसपेशियां कमजोर होने लगती है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है।
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म का निर्माण रोमिला सराफ भट्ट और राहुल भट्ट मिलकर कर रहे हैं। अप्रैल, 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसकी शूटिंग कश्मीर, नई दिल्ली, न्यू ऑरलियन्स, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में की जाएगी। सरभ ने कहा, "यह फिल्म समर्पण और विश्वास की बेहद दिल छू लेने वाली और एक प्रेरणादायक कहानी है। अपने सपनों को हासिल करने में मदद करने के लिए एक परिवार के साथ आने से ज्यादा मुझे कुछ भी प्रभावित नहीं करता।"
विदेशी निर्माताओं के साथ देसी कहानी लेकर आ रहीं कीर्ति
कीर्ति ने कहा, "फिल्म बताएगी कि बिना शर्त वाले प्यार की ताकत क्या होती है। यह संदेश देगी कि इंसान को उम्मीद नाम की उस छोटी सी चीज को हमेशा कायम रखना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "निर्माता अमेरिका से हैं, लेकिन यह एक भारतीय कहानी है। मैं अमेरिकी टीम और भारत के बाहर के माहौल में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं इसे एक ऐसी फिल्म बनाने की पूरी कोशिश करूंगी, जिस पर हम सभी को गर्व होगा।''
कीर्ति और सरभ अपने अभिनय से जीत चुके हैं दर्शकों का दिल
कीर्ति अमेजन प्राइम वीडियो की 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी वेब सीरीज से अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह 'मिशन मंगल' और 'उरी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। जल्द ही उन्हें कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खिचड़ी 2' में भी देखा जाएगा। दूसरी ओर सरभ आखिरी बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में दिखे थे। उन्हें हाल ही में वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में अपने शानदार अभिनय के लिए एमी अवॉर्ड्स में नामांकन मिला था।