Page Loader
चिरंजीवी और राम चरण ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, देखिए तस्वीर 
चिरंजीवी और राम चरण ने की अमित शाह से मुलाकात (तस्वीर: एक्स/@UrsVamsiShekar)

चिरंजीवी और राम चरण ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, देखिए तस्वीर 

May 10, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी को 9 मई को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान सिनेमा की दुनिया में उनके अहम योगदान के लिए मिला है। यह पुरस्कार भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है। इस कार्यक्रम में चिरंजीवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान चिरंजीवी के बेटे और अभिनेता राम चरण भी वहां मौजूद थे।

तस्वीर

मुलाकात की तस्वीर आई सामने 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें चिरंजीवी को शाह से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान राम चरण अपने पिता के बराबर में खड़े हुए हैं। इन दिनों चिरंजीवी अपनी आगामी फिल्म 'विश्वंभरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान मल्लीदि वशिष्ठ ने संभाली है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उधर, राम चरण अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर